shivpuri news : सावधान अभी और सताएगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नए साल के आगाज के साथ ही शिवपुरी में कुदरत के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ओर आसमान से गिरती कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है, वहीं शनिवार, 3 जनवरी की दोपहर खिली चटक धूप ने ठिठुरते शहर को बड़ी राहत दी। मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किए जाने के बीच, शनिवार दोपहर को निकली धूप का आनंद लेने के लिए लोग घरों की छतों और पार्कों में धूप सेंकते नजर आए। उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर चल रही बर्फीली जेट स्ट्रीम हवाओं ने भले ही वातावरण में गलन बढ़ा दी हो, लेकिन शनिवार की दोपहर "सुकून वाली धूप" के नाम रही।

तापमान का गणित और 'येलो अलर्ट'
शनिवार को शिवपुरी का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा 6 डिग्री पर स्थिर रहा। शुक्रवार को भी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री ही था। मौसम केंद्र ने आगाह किया है कि रविवार और सोमवार को भी 'मध्यम कोहरे' का असर रहेगा, जिसके लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

बर्फीली हवाओं का असर मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी भारत के ऊपर लगभग 12.6 किमी की ऊंचाई पर 278 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 'उपोषण पश्चिमी जेट स्ट्रीम' हवाएं चल रही हैं। यही कारण है कि धूप निकलने के बावजूद हवाओं में कनकनी बरकरार है और शाम होते ही फिर से ठिठुरन बढ़ जाती है।