करैरा। जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज कृषि उपज मंडी करेरा में ग्राम स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करना होगा ताकि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके।
समग्र पोर्टल और आधार अपडेशन प्राथमिकता
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान कहा कि समग्र पोर्टल का अपडेशन ही सरकारी सेवाओं की नींव है। यदि हितग्राही का नाम पोर्टल पर नहीं है, तो वह लाभ से वंचित रह जाएगा। उन्होंने 31 जनवरी तक गर्भवती माताओं के समग्र एवं आधार पंजीकरण को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने को कहा।
मातृ मृत्यु दर कम करने और संस्थागत प्रसव पर जोर
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने होम डिलीवरी (घर पर प्रसव) पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम हातोद का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार वहाँ शत-प्रतिशत अस्पताल में डिलीवरी हो रही है, वही मॉडल करेरा में भी अपनाएं। बीएमओ को निर्देश दिए गए कि गर्भवती महिलाओं की संभावित प्रसव तिथि (EDD) बोर्ड पर अंकित की जाए ताकि समय पर उन्हें अस्पताल पहुँचाया जा सके। विशेषकर आदिवासी महिलाओं में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सौंपी गई।
आगामी 17 से 24 मार्च तक जिला स्तर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर
स्क्रीनिंग शिविर: इसके लिए 28 जनवरी को सिरसौद, 5 फरवरी को दिनारा और 19 फरवरी को करेरा में स्क्रीनिंग कैंप लगेंगे।
पंजीयन: सीएससी सेंटर, एमपी ऑनलाइन और जीआरएस के माध्यम से निशुल्क पंजीयन होगा।
इलाज: शिविर में चिन्हित गंभीर बीमारियों और ओपीडी के मरीजों का इलाज बड़े अस्पतालों में कराया जाएगा।
आधार केंद्रों का संचालन
करेरा ब्लॉक में वर्तमान में 8 आधार सेंटर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर ने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि वे ग्रामीणों को अपने आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए प्रेरित करें ताकि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में तकनीकी बाधा न आए।
शपथ ग्रहण के साथ समापन
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई और लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभय राज, एसडीएम अनुराग निंगवाल, सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषि स्वर सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समग्र पोर्टल और आधार अपडेशन प्राथमिकता
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान कहा कि समग्र पोर्टल का अपडेशन ही सरकारी सेवाओं की नींव है। यदि हितग्राही का नाम पोर्टल पर नहीं है, तो वह लाभ से वंचित रह जाएगा। उन्होंने 31 जनवरी तक गर्भवती माताओं के समग्र एवं आधार पंजीकरण को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने को कहा।
मातृ मृत्यु दर कम करने और संस्थागत प्रसव पर जोर
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने होम डिलीवरी (घर पर प्रसव) पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम हातोद का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार वहाँ शत-प्रतिशत अस्पताल में डिलीवरी हो रही है, वही मॉडल करेरा में भी अपनाएं। बीएमओ को निर्देश दिए गए कि गर्भवती महिलाओं की संभावित प्रसव तिथि (EDD) बोर्ड पर अंकित की जाए ताकि समय पर उन्हें अस्पताल पहुँचाया जा सके। विशेषकर आदिवासी महिलाओं में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सौंपी गई।
आगामी 17 से 24 मार्च तक जिला स्तर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर
स्क्रीनिंग शिविर: इसके लिए 28 जनवरी को सिरसौद, 5 फरवरी को दिनारा और 19 फरवरी को करेरा में स्क्रीनिंग कैंप लगेंगे।
पंजीयन: सीएससी सेंटर, एमपी ऑनलाइन और जीआरएस के माध्यम से निशुल्क पंजीयन होगा।
इलाज: शिविर में चिन्हित गंभीर बीमारियों और ओपीडी के मरीजों का इलाज बड़े अस्पतालों में कराया जाएगा।
आधार केंद्रों का संचालन
करेरा ब्लॉक में वर्तमान में 8 आधार सेंटर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर ने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि वे ग्रामीणों को अपने आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए प्रेरित करें ताकि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में तकनीकी बाधा न आए।
शपथ ग्रहण के साथ समापन
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई और लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभय राज, एसडीएम अनुराग निंगवाल, सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषि स्वर सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।