सुषमा मेडिकल पर बिक रहे थे चिरायु फार्मेसी के नकली प्रोडक्ट छापा मार कार्यवाही - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में स्थित सुषमा मेडिकल स्टोर पर चिरायु फार्मेसी कंपनी के नकली प्रोडक्ट बिक रहे थे,चिरायु कंपनी के ग्वालियर सेल्स आफिसर ने आज शिवपुरी के प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर दुकान पर छापामार कार्यवाही की। मैनेजर ने बताया कि यहां पर चिरायु कंपनी का नकली आइल मिला है।

शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी में स्थित सुषमा मेडिकल स्टोर पर चिरायु कंपनी के अधिकारियों ने नकली प्रोडक्ट बिकने की सूचना पर छापामार कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि चिरायु कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचने की सूचना लगातार सूचना कंपनी के अधिकारियों को मिल रही थी।

कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हमारा इस संभाग का मुख्य डीलर ग्वालियर में है,इस दुकान से हमारे डुप्लीकेट प्रोडक्ट बिकने की सूचना मिल रही थीं हमने इस सूचना पर काम किया और हमारे कंपनी के लोग ही इस दुकान पर प्रोडक्ट खरीदने आए थे। खरीदे गए प्रोडक्ट नकली थे,जिससे हमारी कंपनी के विश्वास को हानि हो रही थी।

इस कारण प्रशासन का सूचना देने के बाद पुलिस के साथ सुषमा मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही है। यहां पर फिलहाल चिरायु के आइल प्रोडक्ट नकली पाए गए है। यह दुकानदार कहां से इन प्रोडक्ट को मांगा रहा था इसकी अभी जानकारी नही है। कितनी मात्रा में प्रोडक्ट मिले है इस पर बताया कि अभी जांच जारी है। पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में मेडिकल की दुकान पर छापामार कार्यवाही की सूचना पर इस क्षेत्र के सभी मेडिकल के दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए।