Shivpuri News : सीमांकन विवाद में किसान को फंसाने का षड्यंत्र हुआ धराशाई, कोटवार ने खोली पोल

Bhopal Samachar

सतनवाडा। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांकर में जमीन विवाद को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। यहाँ पुरानी रंजिश और जमीन कब्जा मुक्त कराने की खुन्नस में एक बुजुर्ग किसान और उसके परिवार को झूठे अपराध में फंसाने की साजिश रची गई। हालांकि, ग्राम कोटवार और राजस्व विभाग के अधिकारियों के बयानों ने इस पूरे षड्यंत्र की परतें खोल दी हैं।

जाने क्या है पूरा मामला
ग्राम बामौर कलां निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान कैलाश शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा की निजी भूमि  ग्राम कांकर में ही स्थित है। इस ज़मीन पर पूर्व में गांव के ही कुछ दबंगों-मुरारी, भोले, केदार और श्री गोविंद ने अवैध कब्जा कर रखा था। कैलाश शर्मा ने न्यायालय तहसीलदार शिवपुरी की शरण ली, जहाँ मप्र भू-राजस्व संहिता की धारा 250 के तहत फैसला उनके पक्ष में आया। प्रशासन ने न केवल उन्हें कब्जा दिलाया, बल्कि विरोधियों पर 10,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया। इसी बात से आरोपी पक्ष कैलाश शर्मा एवं परिवार से रंजिश रखने लगा।

सीमांकन के दौरान विवाद की झूठी कहानी
दिनांक 14 जनवरी 2026 को राजस्व विभाग की टीम (RI, पटवारी) और पुलिस बल की मौजूदगी में कैलाश शर्मा के खेत के पास स्थित शासकीय भूमि का सीमांकन किया गया। आरोप है कि इस दौरान संदीप शर्मा वहां पहुंचे और सीमांकन कार्य में बाधा डालते हुए कैलाश शर्मा के पुत्र मनीष के साथ अभद्रता की। इसके बाद, संदीप शर्मा ने थाने पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया जिसमें आरोप लगाया गया कि कैलाश शर्मा और उनके परिवार ने राजस्व अमले और कोटवार के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।

कोटवार का यू-टर्न
दबाव बनाकर ली गई थी झूठी गवाही इस मामले में सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब ग्राम कोटवार भोले परिहार ने मीडिया (भोपाल समाचार) के सामने सच उगल दिया और कहा कि कोटवार भोले परिहार ने स्पष्ट किया कि 14 जनवरी को सीमांकन के दौरान कैलाश शर्मा या उनके परिवार ने कोई झगड़ा नहीं किया। पूरी कार्यवाही शांतिपूर्ण रही।

धमकी का आरोप
कोटवार ने बताया कि बाद में संदीप शर्मा  ने उन्हें डरा-धमकाकर और उल्टी कार्रवाई में फंसाने का भय दिखाकर जबरदस्ती एक वीडियो बनवाया और झूठे बयान दिलवाए। इस पूरी घटना पर 15 जनवरी को कोटवार भोले परिहार के द्वारा सतनवाड़ा थाना में खुद के कथन लेख करवाएं हैं। कि राजस्व कार्रवाई के दौरान कैलाश शर्मा एवं परिवार जन के द्वारा कोई झगड़े जैसा कुछ नहीं हुआ इतना ही नही राजस्व अधिकारियों और पुलिस ने भी की पुष्टि इस षड्यंत्र की पुष्टि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी की है।

राजस्व निरीक्षक (RI) प्रीति वर्मा और पटवारी बिंदु गुप्ता ने बताया कि 14 जनवरी को कांकर हल्का में हुई कार्यवाही पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। किसी भी प्रकार का विवाद या झगड़ा नहीं हुआ था। सतनवाड़ा पुलिस ने भी स्वीकार किया है कि राजस्व विभाग की तरफ से झगड़े या शासकीय कार्य में बाधा का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, और मौके पर स्थिति सामान्य थी।

पीड़ित की गुहार-सुरक्षा और न्याय चाहिए
 बुजुर्ग आवेदक कैलाश शर्मा ने सतनवाड़ा थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि विपक्षीगण जमीन छिन जाने की हताशा में उन्हें झूठे केस में फंसाना चाहते हैं और गांव से भगाने की धमकी दे रहे हैं।