Shivpuri News: महाराज के युवराज 2 दिन शिवपुरी में, रोड शो के साथ महिला क्रिकेटरो से संवाद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना के सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंच रहे हैं। एमपीसीए अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला शिवपुरी दौरा होगा। उनके आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और सिंधिया समर्थकों में उत्साह है।

महाआर्यमन सिंधिया कल (4 जनवरी) ग्वालियर से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम करीब 6 बजे वे ग्वालियर बायपास पहुंचेंगे, जहां से उनका रोड शो शुरू होगा। यह रोड शो माधव चौक से होते हुए झांसी तिराहा तक जाएगा। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा।

रात 9 बजे बैठक प्रस्तावित
शाम 7:45 बजे वे एसपीएस स्कूल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह और युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। रात 9 बजे टूरिस्ट विलेज में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ उनकी बैठक प्रस्तावित है। इसके बाद वे रात्रि विश्राम करेंगे।

महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से संवाद
रविवार (5 जनवरी) सुबह 9:30 बजे महाआर्यमन सिंधिया स्वर्गीय माधवराव सिंधिया खेल परिषद पहुंचेंगे। यहां वे अंडर-19 राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। दोपहर 2 बजे वे कोलारस विधानसभा के कोलारस स्टेडियम में युवा सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे पिछोर विधानसभा के छत्रसाल स्टेडियम में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम को वे चंदेरी के लिए रवाना हो जाएंगे।

एमपीसीए अध्यक्ष के रूप में महाआर्यमन सिंधिया का यह पहला शिवपुरी दौरा है। इसे लेकर खेल जगत के साथ-साथ राजनीतिक और युवा वर्ग में भी उत्सुकता देखी जा रही है।