Shivpuri सिटी कोतवाली का नई साल की FIR का खुला खाता, टूटे 2 दुकान के ताले

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में नए साल 2026 कर पहली रात ही शिवपुरी के सिटी कोतवाली की एफआईआर का वही खाता खोल दिया। चोरो ने मिर्ची बाजार में 2 दुकानों के ताले चटका दिए और दुकान में रखा सामान समेटकर ले गए।

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के 14 नंबर कोठी स्थित मिर्ची बाजार की है। चोरों ने सबसे पहले भरत कुमार बंसल की किराना दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने 'शब्बल' का उपयोग कर शटर के ताले तोड़े और गल्ले में रखे 30 हजार रुपये चुरा लिए। इसके तुरंत बाद, पास ही स्थित वंश अग्रवाल की मसाला चक्की में घुसकर चोरों ने 1,000 रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया।

सुबह खुला राज
चोरी का पता गुरुवार सुबह तब चला जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे। ताले टूटे देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दुकानदारों ने बताया कि रात को दुकान मंगल कर घर जाने के बाद पीछे से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस जांच और CCTV फुटेज
पुलिस की शुरुआती जांच में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। फुटेज में तीन संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं, जो वारदात के समय वहां मौजूद थे। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।