Shivpuri पुलिस का एक्शन मोड: नाबालिग से दरिंदगी करने वाला आरोपी 3 घंटे में गिरफ्तार

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग की सीमा के भौंती थाना सीमा में निवास करने वाले एक बलात्कारी को मामला दर्ज करने के महज 3 घंटे बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक 11 जनवरी 2026 को एक नाबालिग बालिका ने चौकी खोड़ में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रवि उर्फ रविशंकर शर्मा, निवासी शेरगढ़ (थाना मायापुर), ने उसके साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 09/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं, पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।

घेराबंदी और गिरफ्तारी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी शिवपुरी ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश जारी किए। थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक घनश्याम भदौरिया और चौकी प्रभारी खोड़ कुसुम गोयल के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस की सक्रियता का परिणाम यह रहा कि सूचना मिलने के मात्र 3 घंटे के भीतर आरोपी रविशंकर शर्मा (उम्र 30 वर्ष) को शेरगढ़ चौराहा से रात 10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आज आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया।

टीम की सराहना
इस सराहनीय और त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक घनश्याम भदौरिया, उपनिरीक्षक कुसुम गोयल, सउनि संजय भगत, आरक्षक रवि शर्मा, रामप्रसाद, दुर्गा विजय रावत और महिला आरक्षक अनीता शर्मा की मुख्य भूमिका रही।





Virus-free.www.avast.com