Shivpuri में 3 बच्चों को बनाया बंधक-गलत हरकत का प्रयास:शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक पीड़ित परिवार शिकायत लेकर पहुंचा कि हमारे गांव के रहने वाले एक युवक ने हमारे स्कूल जाते हुए तीनों बच्चों को बहला फुसलाते हुए अपने साथ अपने खेत पर ले जाकर बंधक बनाकर रख लिया और उनके साथ गलत काम करने की कोशिश की गई,जैसे तैसे बच्चे वहां से निकल गए और वहां से निकलकर पूरी घटना परिजनों को बताई,जिसके बाद परिजन शिकायत लेकर देहात थाने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने हमारी रिपोर्ट नहीं ली।.

शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले गांव राजू जाटव ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए कहा कि 27 दिसंबर 2025 सुबह 11:30 बजे की बात हैं मेरी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी और मेरे भाई के दो बेटे साथ में स्कूल पढ़ने के लिए जा रहे थे, स्कूल की दूरी लगभग 3 किमी होने के कारण बच्चे जल्द बाजी में खेत से होते हुए जा रहे थे तभी गांव का सीताराम जाटव ग्राम रायश्री ने बच्चों को बीच रास्ते में रोका, और बहलाते फुसलाते सरसों के खेत में ले गया और उनको बंधक बना लिया। तथा वह लोग खेत में पानी देने लगे,इसी बीच भाई के छोटे बेटे अमन ने खुद को छुड़ाया,और बाद में मेरी बच्ची और उसके बड़े भाई को वहां से छुड़ाया।

तथा भागकर घर आये और पूरी घटना घर पर बताई और उसके बाद परिजनों ने मुझे फोन के जरिए पूरी घटना बताई उस समय में जयपुर था जहां से में 29 दिसंबर 2025 को घर पहुंचा,फिर हम बच्चों को लेकर थाना देहात पर शिकायत करने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने हमारी रिपोर्ट नहीं ली व बच्चों को एवं हमें धमकाते हुए वहां से भगा दिया।