kolaras News: विवाहिता का लेडी सिंघम का अवतार, चोर में मारा धोबी पछाड, रस्सी से बांध दिया

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस नगर में निवास करने वाली एक विवाहिता अपनी घर की सुरक्षा के लिए लेडी सिंघम का रूप धारण कर लिया। कोलारस के वार्ड नंबर 8 स्थित रामेश्वर धाम इलाके में देर रात घर में घुसे एक शातिर चोर को महिला ने न सिर्फ खदेड़ा, बल्कि ऊंची दीवार पर चढ़ते बदमाश को टांग पकड़कर नीचे पटक दिया। शोर सुनकर जागे परिजनों ने बदमाश को रस्सी से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस जांबाज महिला की फुर्ती और हिम्मत ने न केवल घर की संपत्ति बचाई, बल्कि इलाके में सक्रिय एक गिरोह का पर्दाफाश भी कर दिया।

कुत्ते की आहट और महिला की फुर्ती
घटना 31 दिसंबर की रात करीब 2 बजे की है। राजू कुशवाह के घर में एक बदमाश बड़े दरवाजे पर चढ़कर आंगन में दाखिल हुआ। वह घर के एक कोने की ओर बढ़ ही रहा था कि पालतू कुत्ते की आहट से घर की एक महिला की नींद खुल गई। महिला जैसे ही बाहर आई, चोर ने भागने की कोशिश की और उसी ऊंचे दरवाजे पर चढ़ने लगा जिससे वह अंदर आया था। चोर को भागता देख महिला ने हिम्मत नहीं हारी और तत्काल उसका पीछा किया। जैसे ही चोर दरवाजे के ऊपर पहुंचा, महिला ने उसे खींचकर नीचे पटक दिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए और मौके पर पहुंच गए। चोर ने खुद को छुड़ाने के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे काबू में कर लिया और रस्सी से बांध दिया।

पुरानी चोरी का भी हुआ खुलासा
दरअसल, इस परिवार के घर से 30 दिसंबर की रात भी अज्ञात चोर ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ले गए थे। राजू कुशवाह ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पूरा परिवार अलर्ट मोड पर था। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पुरानी चोरी और अपने अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को अहम सुराग दिए हैं।

कोलारस थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने
बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पकड़ा गया बदमाश क्षेत्र के कबाड़ियों और अन्य चोरों के गिरोह के बारे में जानकारी दे रहा है। पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है, ताकि क्षेत्र में हुई पिछली अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया जा सके।