कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में निवास करने वाली एक 16 साल की किशोरी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार कर कर दिया। इस घटना के बाद किशोरी को अपहरणकर्ता युवक उसके घर वापस छोड़ आए। यह घटना साल के अंतिम रात की बताई जा रही है। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर मुख्य आरोपी सहित तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
16 साल की किशोरी ने अपने परिजनों के साथ आकर कोलारस थाने में बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात नए साल की पूर्व संध्या पर रात करीब 9 बजे, ग्राम खैराई निवासी छोटू धाकड़ अपने दो दोस्तों, अंकेश धाकड़ और विवेक गोस्वामी के साथ बाइक पर सवार होकर किशोरी के गांव पहुंचा। तीनों आरोपियों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर या डरा-धमकाकर अपनी बाइक पर बैठाया और उसे अपने साथ खैराई गांव ले गए।
रात भर बंधक बनाकर बलात्कार
किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे रात भर अपने पास रखा। देर रात करीब 3 बजे, मुख्य आरोपी छोटू धाकड़ ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके दोस्त अंकेश और विवेक चौकीदारी करते रहे, इस दौरान उसके दोनों साथी अंकेश और विवेक पूरी घटना में शामिल रहे और छोटू की मदद करते रहे। वारदात के बाद, अगली सुबह आरोपी किशोरी को वापस उसके गांव की सीमा पर छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
लोकलाज के डर और सदमे से उबरने के बाद, पीड़िता ने गुरुवार को अपने परिजनों के साथ कोलारस थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी छोटू धाकड़, अंकेश धाकड़ और विवेक गोस्वामी के खिलाफ संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
16 साल की किशोरी ने अपने परिजनों के साथ आकर कोलारस थाने में बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात नए साल की पूर्व संध्या पर रात करीब 9 बजे, ग्राम खैराई निवासी छोटू धाकड़ अपने दो दोस्तों, अंकेश धाकड़ और विवेक गोस्वामी के साथ बाइक पर सवार होकर किशोरी के गांव पहुंचा। तीनों आरोपियों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर या डरा-धमकाकर अपनी बाइक पर बैठाया और उसे अपने साथ खैराई गांव ले गए।
रात भर बंधक बनाकर बलात्कार
किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे रात भर अपने पास रखा। देर रात करीब 3 बजे, मुख्य आरोपी छोटू धाकड़ ने उसके साथ बलात्कार किया और उसके दोस्त अंकेश और विवेक चौकीदारी करते रहे, इस दौरान उसके दोनों साथी अंकेश और विवेक पूरी घटना में शामिल रहे और छोटू की मदद करते रहे। वारदात के बाद, अगली सुबह आरोपी किशोरी को वापस उसके गांव की सीमा पर छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
लोकलाज के डर और सदमे से उबरने के बाद, पीड़िता ने गुरुवार को अपने परिजनों के साथ कोलारस थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी छोटू धाकड़, अंकेश धाकड़ और विवेक गोस्वामी के खिलाफ संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।