शिवपुरी: DPIIT मान्यता प्राप्त स्टार्टअप सेंट्रल बैंक से ले सकेंगे आर्थिक मदद,यह हैं प्रक्रिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। केन्द्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) से मान्यता प्राप्त जिले के ऐसे स्टार्टअप जिन्हें फंडिंग या ऋण की आवश्यकता हो वे जिले की सेन्ट्ल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एमएसएमई विभाग की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन samast.mponline.gov.in पर ऑनलाईन किया जा सकता है। आवेदन के साथ स्टार्टअप का डीपीआईआईटी से जारी मान्यता प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी ने बताया कि स्टार्टअप संचालक प्राप्त ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा गारंटी फीस की प्रतिपूर्ति के साथ-साथ मध्य‍प्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना-2025 के अंतर्गत 15 प्रतिशत तक की अनुदान सहायता तथा अन्य प्रकार की सहायताऐं भी प्राप्त कर सकेंगे। अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोर्ट रोड़, शिवपुरी में संपर्क किया जा सकता है।