शिवपुरी की 5 स्टूडेंटस हैंडबॉल की नेशनल टीम मे सिलेक्ट,​शबरी आश्रम की हैं

Bhopal Samachar

शिवपुरी। 69 वीं राष्ट्रीय शालेय हैण्डबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय टीम में शासकीय माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर, शिवपुरी की पांच छात्राओं का चयन किया गया है। साथ ही विद्यालय में कार्यरत खेल शिक्षक शिवनाथ सिंह बैस को टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

उक्त प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 01 से 05 फरवरी 2026 तक घूमरविन, हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता से पूर्व मध्यप्रदेश टीम का प्री-नेशनल कोचिंग कैंप 25 से 28 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। मध्यप्रदेश टीम में चयनित छात्राओं में सपना भिलाला, सीमा भिलाला, सरिता पटेलिया, रवीना भिलाला एवं राधा भिलाला शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर, शिवपुरी से विगत तीन वर्षों में 30 से अधिक छात्राएं विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। वर्ष 2026 में विद्यालय की 05 छात्राएं 19 वर्ष हैंडबॉल, 01 छात्रा 17 वर्ष हैंडबॉल, 01 छात्रा 14 वर्ष हैंडबॉल, 02 छात्राएं रग्बी 19 वर्ष, 01 छात्रा रग्बी 17 वर्ष तथा 01 छात्रा कुराश 19 वर्ष आयु वर्ग में मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के खेल शिक्षक शिवनाथ सिंह बैस को जाता है। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक तथा विद्यालय के प्राचार्य सत्यप्रकाश भार्गव एवं समस्त स्टाफ द्वारा चयनित छात्राओं एवं कोच को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।