शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने नए साल का आगाज मुस्कान बांटकर किया है। खोए हुए मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके 150 लोगों के लिए शुक्रवार का दिन किसी उत्सव से कम नहीं था, जब पुलिस कंट्रोल रूम में उनके हाथों में उनके गुमशुदा फोन सौंपे गए।
28 लाख की कीमत वाले इन स्मार्टफोन्स की वापसी ने न केवल पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाया है, बल्कि साइबर सेल की कार्यकुशलता पर भी मुहर लगा दी है। किसी ने तीन दिन पहले फोन खोया था तो कोई होली से अपने मोबाइल का इंतजार कर रहा था, लेकिन नए साल की पहली सौगात ने हर चेहरे पर खोई हुई चमक वापस ला दी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले मौजूद रहे।
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ट्रेस किए गए गुम और चोरी हुए मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। कार्यक्रम में दिव्या अग्रवाल नामक महिला को भी उनका मोबाइल लौटाया गया। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले शहर में उनका मोबाइल गुम हो गया था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। मोबाइल वापस मिलने पर उन्होंने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की।
होली पर गुम हुआ मोबाइल भी नववर्ष पर मिला
इसी तरह मनोज कुमार दीक्षित का मोबाइल होली के समय गुम हो गया था। नववर्ष के मौके पर पुलिस ने उनका मोबाइल भी लौटाया। मनोज ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं था कि महीनों बाद उनका फोन वापस मिलेगा। वहीं अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों ने शिवपुरी पुलिस और साइबर टीम की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका फोन वापस मिल पाएगा।
एसपी बोले- अभियान लगातार जारी रहेगा
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि साइबर टीम लगातार गुम और चोरी हुई मोबाइलों की ट्रेसिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के 700 मोबाइल मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए गए थे।
इस साल की शुरुआत में ही 150 मोबाइल लौटाए
एसपी राठौड़ ने बताया कि नए साल की शुरुआत में ही 28 लाख रुपए मूल्य के 150 मोबाइल बरामद कर लौटाए गए हैं। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो वे तुरंत नजदीकी थाना या साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते कार्रवाई कर मोबाइल वापस दिलाने में मदद मिल सके।
28 लाख की कीमत वाले इन स्मार्टफोन्स की वापसी ने न केवल पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाया है, बल्कि साइबर सेल की कार्यकुशलता पर भी मुहर लगा दी है। किसी ने तीन दिन पहले फोन खोया था तो कोई होली से अपने मोबाइल का इंतजार कर रहा था, लेकिन नए साल की पहली सौगात ने हर चेहरे पर खोई हुई चमक वापस ला दी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले मौजूद रहे।
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ट्रेस किए गए गुम और चोरी हुए मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। कार्यक्रम में दिव्या अग्रवाल नामक महिला को भी उनका मोबाइल लौटाया गया। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले शहर में उनका मोबाइल गुम हो गया था, जिसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। मोबाइल वापस मिलने पर उन्होंने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की।
होली पर गुम हुआ मोबाइल भी नववर्ष पर मिला
इसी तरह मनोज कुमार दीक्षित का मोबाइल होली के समय गुम हो गया था। नववर्ष के मौके पर पुलिस ने उनका मोबाइल भी लौटाया। मनोज ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं था कि महीनों बाद उनका फोन वापस मिलेगा। वहीं अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों ने शिवपुरी पुलिस और साइबर टीम की सराहना की। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका फोन वापस मिल पाएगा।
एसपी बोले- अभियान लगातार जारी रहेगा
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि साइबर टीम लगातार गुम और चोरी हुई मोबाइलों की ट्रेसिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के 700 मोबाइल मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए गए थे।
इस साल की शुरुआत में ही 150 मोबाइल लौटाए
एसपी राठौड़ ने बताया कि नए साल की शुरुआत में ही 28 लाख रुपए मूल्य के 150 मोबाइल बरामद कर लौटाए गए हैं। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो वे तुरंत नजदीकी थाना या साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराएं, जिससे समय रहते कार्रवाई कर मोबाइल वापस दिलाने में मदद मिल सके।