Shivpuri आ रहा है सोमनाथ का मूल शिवलिंग हवा में तैरता है, किजिए पूजा अर्चना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। द्वादश (12) ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिवलिंग सोमनाथ महादेव का शिवलिंग का मूल शिवलिंग मिलने का दावा आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री 1008 रविशंकर महाराज ने मिलने का दावा किया है। सोमनाथ मंदिर को आक्रामक मोहम्मद गजनी ने तोडा था। इसके बाद पुन:शिवलिंग की स्थापना और मंदिर का निर्माण किया है।

श्री रविशंकर महाराज ने दावा किया है कि जब एक हजार साल पहले मोहम्मद गजनी ने मूल सोमनाथ मंदिर का शिवलिंग को खंडित कर दिया गया  था। इस शिवलिंग के कुछ टुकड़े अग्निहोत्री परिवार अपने साथ दक्षिण भारत ले गया था। वह सोमनाथ महादेव के शिवलिंग के टुकडो की शिवलिंग मानकार पिछले 1 हजार साल से पीढ़ी पद पीढ़ी सेवा कर रहा है। अब कांचीपुरम के शंकराचार्य के आदेश से शिवलिंग के टुकडो को श्री श्री 1008 रविशंकर महाराज को सौंप दिया है। अब इस मूल शिवलिंग की स्थापना सोमनाथ मंदिर में की जाएगी,उससे पहले पूरे देश में मूल शिवलिंग की पूजा अर्चना अभिषेक आम लोगों के द्वारा किया जाऐगा। इसी कारण यह मूल शिवलिंग शिवपुरी आ रहा है।

13 दिसंबर रविवार को शाम 6 बजे से 9 बजे तक इस शिवलिंग की पूजा राजेश्वरी मंदिर पर की जाऐगी। शिवपुरी के आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों ने बताया कि शिव की नगर शिवपुरी की पावन धरा पर इस एक हजार साल पुराने शिवलिंग का आगमन हो रहा है। इस शिवलिंग की पूजा अर्चना और अभिषेक का कार्यक्रम होगा। श्री श्री 1008 रविशंकर महाराज ने बताया कि इस शिवलिंग में अद्वितीय चुंबकीय बल है इसके कारण वह धरती के गुरुत्वाकर्षण के बल के बाद भी हवा में तैरता था।