Instagram की ID पर bad moment in my life लिख फांसी के फंदे पर लटका मेडिकल संचालक

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस नगर के नवीन बस स्टेंड के सामने स्थित गीता मेडिकल स्टोर का संचालक अपनी इंस्टाग्राम की आई पर bad moment in my life लिखकर फांसी के फंदे पर लटक गया। इस मामले का प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गीता मेडिकल के संचालक शैलेन्द्र धाकड़ पुत्र गोपाल धाकड़ उम्र 22 साल निवासी मोहराई ने लाश मेडिकल स्टोर में ही फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर लिया है।

बताया जा रहा है कि शैलेन्द्र धाकड़ के इंस्टाग्राम सोशल अकाउंट पर "5  को  december bad moment in my life" लिखा हैं इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 5 december को शैलेन्द्र के जीवन में कुछ ऐसा हुआ है. जिसके बाद से वह अकेलापन महसूस करने लगा था,इस घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोडकर देखा जा रहा है।