Shivpuri मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों के साथ मारपीट, श्रमजीवी पत्रकार संघ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ अभद्रता और मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर जिले के पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, जिला शिवपुरी ने पुलिस अधीक्षक (SP) के नाम एक ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कवरेज के दौरान हुआ विवाद ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में कवरेज के दौरान पत्रकार साथी श्री देवू समाधिया व उनके अन्य सहयोगियों के साथ वहां मौजूद कुछ लोगों ने अभद्रता की और उनके साथ मारपीट की। इस घटना से जिले के समस्त पत्रकार समुदाय में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर जनहित में कार्य करता है। कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ किया गया ऐसा दुर्व्यवहार न केवल कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी सीधा प्रहार है।


पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र न्यायोचित कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर जिले के समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

ज्ञापन में की गई प्रमुख मांगें:
घटना में शामिल दोषियों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस विभाग द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।