Shivpuri News: युवक को दुकान से किया अगवा, पुलिस ने मारपीट में कन्वर्ट कर दिया, घटना कैमरो में कैद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में स्थित आर्य समाज रोड पर कपडे का व्यवसाय करने वाले एक युवक का 5 लोगो ने एक कार मे अगवा कर उसकी मारपीट कर दी। युवक का कहना है कि यह आरोपी मेरे को वापस शिवपुरी लाए और कोरे कागजो पर साइन करवा रहे थे,उसी समय में वहां से भाग गया। युवक का आरोप है कि पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज नहीं करते हुए सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। युवक को उसकी दुकान से जबरन उठाया और गाड़ी में ले जाते हुए के वीडियो सोशल पर वायरल हो रहे थे। युवक इस मामले की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा था।

आर्य समाज रोड पर द-ओरिजनल नाम से कपडे की दुकान करता है,11 दिसंबर की शाम 6 बजे में अपनी दुकान पर बैठा था उसी समय रूपसिंह रावत,गिरिराज रावत और जस्सी सरदार सहित 5 लोग मेरी दुकान पर ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से आए और जबरिया मुझे गाड़ी मे पटका ले गए। यह लोग मुझे सुरवाया की ओर ले गए और जंगल में जाकर मेरी मारपीट करने लगे।

इस घटना के बाद मेरे दोस्तो ने कोतवाली पुलिस को इस मामले की सूचना दी। जब वह मेरी मारपीट कर रहे थे तभी कोतवाली पुलिस का फोन आया और पुलिस ने कहा लड़के को वापस लेकर आ जाए। यह लोग फिर मुझे फिजिकल क्षेत्र में किसी वकील के पास लेकर आए थे। यह लोग मुझसे कोरे कागज पर साइन करवा रहे थे,में यहां से इनसे छूटकर भाग आया।

अविनाश ने कराया था रूपसिंह रावत से जमीन का एग्रीमेंट

अविनाश धाकड ने बताया कि मैने सिंह निवास निवासी रूप सिंह रावत से जमीन का एग्रीमेंट कराया था और 10 लाख रुपए दिए थे। समय निकलने के बाद भी इन्होने रजिस्ट्री नहीं करवाई तो मैंने रूप सिंह को फोन किया और पैसा वापस मांगा तो यह गाली गलौज करने लगा।

इसके बाद मैंने कोर्ट से इनको नोटिस पहुंचाया तो यह लोग मुझे मेरी दुकान से अगवा करके ले गए। पुलिस ने आधी रात के बाद मेरी रिपोर्ट लिखी लेकिन उसमें अपहरण का मामला दर्ज नहीं किया है। गाड़ी भी पुलिस के पास रखी है,आरोपी कोतवाली के बहार ही घूम रहे है। कोतवाली पुलिस की इस कार्यप्रणाली के खिलाफ में एसपी ऑफिस में शिकायत करने आया हूं।