Shivpuri News: सहकारी समिति कर्मचारियों को एक साल से वेतन नहीं मिला:महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिला मुख्यालय में मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ जिला इकाई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में लंबे समय से बकाया वेतन भुगतान की मांग की।

महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि कई समितियों में कर्मचारियों को एक साल से अधिक समय से वेतन नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि आयुक्त सहकारिता और पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल ने वेतन भुगतान के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं, फिर भी भुगतान नहीं हुआ।

तिवारी ने बताया कि शासन ने प्रत्येक समिति को प्रबंधकीय अनुदान के रूप में 3 लाख रुपए उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा, उचित मूल्य दुकान संचालित करने वाले विक्रेताओं को 3,000 रुपए अतिरिक्त मानदेय देने के निर्देश भी दिए गए। इसके बावजूद कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिला।

कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग
महासंघ ने कलेक्टर से कहा कि आयुक्त सहकारिता के आदेशानुसार कर्मचारियों का लंबित और नियमित वेतन तुरंत दिलाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ।