shivpuri news : पड़ोसी ने युवती को दी बलात्कार करने की धमकी, पागल भाई का विवाद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक युवती अपने पड़ोसी से तंग आकर शिकायत करने पहुंची,जहां युवती ने बताया कि मेरा भाई पागल हैं इसी वजह से मेरा पड़ोसी मेरे साथ मारपीट करता है मुझसे कहता हैं कि तेरा भाई मुझे छत पर नहीं दिखना चाहिए, अगर दिखा तो मैं तेरा बलात्कार कर दूंगा।

जानकारी के अनुसार करौंदी कॉलोनी थाना फिजिकल शिवपुरी में निवास करने वाली युवती ने बताया कि मेरे सामने रहने वाला पड़ोसी संतोष जाटव पुत्र सुआलाल जाटव निवासी करौंदी कॉलोनी शिवपुरी आये दिन मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट करता हैं। वहीं मेरा भाई सचिन जाटव मानसिक रोगी हैं जिसका इलाज चल रहा हैं।

पड़ोसी भाई को मारने की देता है धमकी
पीड़िता ने बताया कि संतोष मुझे व मेरे परिवार जनों के साथ आये दिन अश्लील गाली गलौज करता है और वह विगत 6 माह पूर्व से परेशान करता चला आ रहा है तथा मेरे भाई सचिन को अपने साथ सुनसान स्थान करवला शिवपुरी पर ले जाकर मारते पीटते है तथा घर पर आकर प्रार्थी व मेरे भाईयों को गांलिया देकर कहता है कि मैं तुम्हें यहां से भगाकर ही मानूँगा तेरा बाप तो मर गया तू और तेरे भाइयों को जिंदा नहीं छोडूंगा।

वहीं 21 नवंबर 2025 को आरोपी अपनी पत्नी व अन्य लोगों को साथ में लेकर धार धार हथियारों से लेकर होकर शाम 6.00 बजे के लगभग घर पर आये और आते ही गालियां दी रोक तो सभी ने एक राय होकर लात घूसों धार हथियारों से मारपीट की जिससे मेरे व मेरे भाईयों व बहिनों के यहाँ गंभीर चोटें आयी और खून निकला जिसका शिकायत थाने पर की तो कोई सुनवाई नहीं हुई।

मुझे व मेरी बहन को बलात्कार करवाने की देता हैं पड़ोसी धमकी
पीडिता ने बताया कि एक महीने बाद आरोपी द्वारा मेरे भाई सचिन जाटव को करौंदी कॉलोनी पर गंभीर मारपीट की और मरणासन्न अवस्था में घायल कर दिया और घर पर आया और मुझे व मेरी माँ को अश्लील गालियां देकर धमकी दी कि तुझे व तेरी बहन को उठावा दूँगा और बलात्कार कराउंगा तू कुछ नही कर पायेगी। तुझे कहीं जाने लायक नहीं छोडूंगा नौकरी करने लायक नहीं बचोगी। थाने पर रिपोर्ट करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई भगा दिया।

आरोपी धनबल से संपन्न होकर गुण्डा बदमाश है और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। कहता है कि पुलिस वाले तो मेरी जेब में रहते है तुझे दिखे वहाँ जाकर शिकायत कर कोई मेरा कुछ नहीं कर पायेगी। इसलिए माननीय यदि मेरे व मेरे परिवारजन के साथ कोई अप्रिय घटना होती।