Shivpuri News: भारती,कोली वंश की वृद्धि नही सकी, इसलिए कान भरती है सास-ननद, मारपीट

Bhopal Samachar

कौशल भार्गव @करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले रामगढा गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता की ससुरालियों ने मारपीट कर दी। विवाहिता का कहना है कि बेटा ना होने के कारण सास नंद पति के कान भर देती है इसलिए पति कभी भी मारपीट कर देता है,पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामगढ़ा निवासी 28 वर्षीय भारती कोली पत्नी दीपक कोली सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे अपने घर के बाड़े में गाय बांधने गई थी। पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर उसके पति दीपक कोली, सास शांति बाई और ससुर बाबूलाल कोली ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी।

बीच-बचाव में आए मोहल्ले वाले जब भारती ने गाली-गलौज का विरोध किया, तो तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। इस हमले में भारती के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी (मूंदी) चोटें आई हैं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, जिन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

पीडिता का कहना था कि उसके यहां 3 बेटियां है 2 बेटियां जुड़वा पैदा हुई है। परिवार को बेटा चाहिए,इसलिए वह उसे लगातार टॉर्चर कर रहे है। सास ननद उसके पति के कान भर्ती रहती है। इसलिए पति उसकी कभी भी मारपीट कर देता है।