शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में स्थित मुडखेड़ा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा यात्रियों से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर शनिवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आष्टा निवासी मनीष मेवाडा उम्र 25 साल ने पुलिस को बताया कि 18 दिसंबर की रात वह अपने भाई भरत मेवाडा और साथियों राजेंद्र मेवाडा, अरुण वागवान, सौरभ मेवाडा व सत्यम मेवाडा के साथ कार क्रमांक MP04 CY 5929 से नीम करोली जा रहे थे। कार भरत चला रहे थे।
पहले अभद्र व्यवहार फिर मारपीट की
मनीष के अनुसार, 19 दिसंबर की रात करीब 2:20 बजे जब वे मुडखेड़ा टोल पहुंचे तो फास्टैग में 500 रुपए का रिचार्ज होने के बावजूद टोलकर्मी पवन धाकड़ ने रिचार्ज ब्लैकलिस्ट में होने की बात कहकर गाड़ी पीछे लगाने को कहा। इस पर ऑटोमैटिक कटौती की बात कहने पर टोल कर्मी ने पहले अभद्र व्यवहार किया और फिर मनीष के साथ मारपीट कर दी।
इसके बाद मौके पर मोनू सेन सहित अन्य टोल कर्मी आ गए, जिन्होंने गाली-गलौज करते हुए डंडों से मनीष और उनके भाई भरत के साथ मारपीट की। मारपीट में मनीष के बाएं पैर के घुटने में अंदरूनी चोट आई, जबकि भरत के बाएं हाथ की उंगली, दाहिने पैर की पिंडली और सिर में चोट लगने से खून निकल आया।
साथियों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली। इसके बाद सभी लोग सुभाषपुरा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने टोल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।