कौशल भार्गव @ करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में स्थित सिल्लारपुर तिराहे पर एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। विवाहिता ने बताया कि उसका एक्स पति उसके घर आया था और वह फांसी के फंदे पर लटका मिला है। करैरा थाना पुलिस ने लाश को पीएम को पहुंचाते हुए मामले मे मर्ग कायम कर लिया है।
सिल्लारपुर तिराहे पर निवास करने वाली विवाहिता मिथना आदिवासी ने बताया कि वह बीते एक वर्ष से अवधेश झा के साथ उसी के घर में सिल्लापुर तिराहे पर निवास करती हूं मैन अवधेश से शादी कर ली। इससे पूर्व मेरी शादी खोड निवासी उधम आदिवासी पुत्र रतना आदिवासी से हुई थी। मेरी पहली शादी से 2 लडकी और एक लडका है।
18 दिसंबर को रात 9 बजे मेरा पुराना पति उधम आदिवासी आया था,उसने घर आकर पहले मेरे साथ गाली गलौच करने लगा। उसकी यह हरकत देख हमने अपने कमरे का गेट लगा लिया,उसने बहुत देर तक गेट खुलवाने की कोशिश की लेकिन हमने गेट नहीं खोला,थोडी देर बाद जब आवाज आना बंद हो गई तो हमने सोचा की वह चला गया होगा।
थोडी देर बार दूसरे गेट से बाहर निकल कर तो उधम सीढ़ियों पर गले में फांसी लगाए पड़ा था,आधी रस्सी उधम के गले मे थी और आधी रस्सी छत के सरिया में बंधी थी उधम ने फांसी लगा ली और रस्सी टूटने से नीचे गिर पडा। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्रमांक 0/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच में लिया हैं।
सिल्लारपुर तिराहे पर निवास करने वाली विवाहिता मिथना आदिवासी ने बताया कि वह बीते एक वर्ष से अवधेश झा के साथ उसी के घर में सिल्लापुर तिराहे पर निवास करती हूं मैन अवधेश से शादी कर ली। इससे पूर्व मेरी शादी खोड निवासी उधम आदिवासी पुत्र रतना आदिवासी से हुई थी। मेरी पहली शादी से 2 लडकी और एक लडका है।
18 दिसंबर को रात 9 बजे मेरा पुराना पति उधम आदिवासी आया था,उसने घर आकर पहले मेरे साथ गाली गलौच करने लगा। उसकी यह हरकत देख हमने अपने कमरे का गेट लगा लिया,उसने बहुत देर तक गेट खुलवाने की कोशिश की लेकिन हमने गेट नहीं खोला,थोडी देर बाद जब आवाज आना बंद हो गई तो हमने सोचा की वह चला गया होगा।
थोडी देर बार दूसरे गेट से बाहर निकल कर तो उधम सीढ़ियों पर गले में फांसी लगाए पड़ा था,आधी रस्सी उधम के गले मे थी और आधी रस्सी छत के सरिया में बंधी थी उधम ने फांसी लगा ली और रस्सी टूटने से नीचे गिर पडा। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्रमांक 0/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच में लिया हैं।