Shivpuri News: समधियो में श्रेय लेने की होड,सांसद और विधायक ने की FB पर पोस्ट वायरल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा में मध्यप्रदेश सरकार ने 3 पुलो के लिए बजट स्वीकृत किया है। पोहरी में इस विकास गाथा के श्रेय लेने के लिए दोनों समधि अपनी अपनी फेसबुक पर पोस्ट कर रहे है। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने अपने प्रयासों से इन पुलो की स्वीकृति की पोस्ट वायरल की है। वही ग्वालियर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भारत सिंह कुशवाह ने अपने प्रयास से इन पुलो की स्वीकृति की पोस्ट की है।

स्वीकृत हुए इन तीन पुलों में से एक पुल का प्रयास में कैलाश कुशवाह के जारी पत्रों में कोई उल्लेख नही है और यही पुल सबसे अधिक धनराशि का है। इस पुल की स्वीकृति के लिए सांसद भारत सिंह कुशवाह ने 13 जून 2025 के पत्र मे किया है। कुल मिलाकर कहने का अर्थ सीधा सा है कि अब दोनो समधियो में जनता के बीच इस विकास कार्य की श्रेय लेने के लिए पोस्ट वायरल की गई। पाठकों के हम बता दे की पोहरी विधायक और ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह नजदीक के रिश्तेदार होते हुए आपस में समधि है।

पोहरी विधानसभा में मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने पोहरी विधानसभा में बैराड़ नगर परिषद ग्राम गोंदोली मे पार्वती नदी पर 80 मीटर का पुल,बीलबरा माता मार्ग पर ग्राम टोरिया के पास पार्वती नदी पर 60 मीटर का पुल और पोहरी विधानसभा में मगरौनी-नरवर के बीच सिंध नदी पर 450 मीटर के पुल बनाने के लिए बजट स्वीकृत किया है।

इन पुलो की स्वीकृति का डिमांड पत्र
ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र मे आने वाली पोहरी विधानसभा में जरूरतमंद पुलो के लिए सांसद भारत सिंह कुशवाह ने 13 जून 2025 को मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को लिखा था। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने यह पत्र अपने विकास कार्यो को उल्लेख करते हुए अपनी अधिकृत सोशल आईडी से पोस्ट किया है।

वही कांग्रेस के कैलाश ने इन स्वीकृत हुए पुलो को अपनी उपलब्धि बताते हुए धन्यवाद पोस्ट किया है। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने फेसबुक आई से लिखा है कि मेरे बार बार मांग पर, पोहरी विधानसभा के लिए स्वीकृत इन महत्वपूर्ण पुल निर्माण कार्यों के लिए,  मैं माननीय pwd मंत्री श्री राकेश सिंह जी, नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह जी, कलेक्टर साहब  का आभार व्यक्त करता हूँ और क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ

पोहरी विधानसभा के डबरा–नरवर रोड पर मगरौनी–नरवर के बीच #Sindh नदी पर पुल (लगभग चालीस करोड़)
बैराड नगर  परिषद क्षेत्र के ग्राम #Gondoli में #Parvati नदी पर पुल (लगभग आठ करोड़ अट्ठाईस लाख)
बीलबरा माता मार्ग पर ग्राम #Toria में #Parvati नदी पर पुल (लगभग चार करोड़ चौरानवे लाख)
पोहरी विधानसभा के डबरा-नरवर रोड पर मगरौनी-नरवर के बीच बनने 40 करोड़ की लागत से पुल के लिए कैलाश कुशवाह का कोई पत्राचार उनकी FB पर नहीं दिखाई दिया है।

वही कैलाश कुशवाह की पोस्ट के नीचे Nakul Rathore ने कमेंट किया है कि बिलौआ शुक्ला नदी का पुल और स्वीकृत होता तो और ठीक होता माननीय विधायक महोदय जिससे पूरा छर्च क्षेत्र का आगमन जुड़ा हुआ है बरसात के दिनो में 2 3 दिन तक आगमन ठप पड़ा रहता है,इस कमेंट के आधार पर हम यह लिख सकते है कि ग्वालियर सांसद ने बिलौआ पुल की कोई डिमांड नहीं भेजी इसलिए यह बिलौआ पुल स्वीकृत नहीं हुआ है। 

Virus-free.www.avast.com