शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना सीमा में आने वाले ग्राम नरूआ में आज सुबह आसमान से एक सफेद कलर का बड़ा का पैराशूट किसान के खेत में गिर गया। जब किसान ने उसे देखा तो वह हैरान हो गया कि यह सफेद सी चीज क्या हैं,जिसके बाद उसने सीहोर थाना में सूचित किया, जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा और स्पेशल फोर्स को भी बुलाकर पैराशूट की जांच की गई। बताया जा रहा हैं यह बेदर बैलून डीआरडीओ ने श्योपुर जिले से मौसम की जानकारी लेने के लिए पोहरी क्षेत्र के लिए छोड़ा था,लेकिन यह भटककर करैरा विधानसभा की सीमा में पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के ग्राम नरूआ के रहने वाले किसान खैरू पुत्र हरनाम सिंह रावत के खेत में आज सुबह लगभग 6 बजे आसमान से एक सफेद कलर का बड़ा सा पैराशूट उसके खेत में आकर गिर गया। किसान खैरू ने सबसे पहले इसको देखा और देखकर ग्रामीणों को बताया,उसके बाद ग्रामीणों ने सीहोर थाना पुलिस को सूचित किया।
जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो तत्काल उन्होंने वहां जाकर देखा तो पैराशूट पर रक्षा मंत्रालय की ओर से एक स्लिप चिपकी हुई थी जिसपर लिखा था कि यह सामान रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की धरोहर हैं कृपया इसे नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जमा कर दे। पुलिस ने इस पैराशूट के लिए स्पेशल फोर्स को भी सूचना दी, जिसे देखकर ग्रामीण इसे पैराशूट भी कह रहे थे,पुलिस ने इसे जब्त किया और इसे वेदर वेलून बताया। जिसे मौसम विभाग द्वारा छोड़ा जाता है।
पुलिस ने इस वेलून पर लिखे हुए नंबरों पर संपर्क कर डीआरडीओ की श्योपुर टीम को इस बैलून की लोकेशन दी,जिस पर मौके पर पहुंची डीआरडीओ की टीम ने वैलून को जब्त कर अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के ग्राम नरूआ के रहने वाले किसान खैरू पुत्र हरनाम सिंह रावत के खेत में आज सुबह लगभग 6 बजे आसमान से एक सफेद कलर का बड़ा सा पैराशूट उसके खेत में आकर गिर गया। किसान खैरू ने सबसे पहले इसको देखा और देखकर ग्रामीणों को बताया,उसके बाद ग्रामीणों ने सीहोर थाना पुलिस को सूचित किया।
जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी लगी तो तत्काल उन्होंने वहां जाकर देखा तो पैराशूट पर रक्षा मंत्रालय की ओर से एक स्लिप चिपकी हुई थी जिसपर लिखा था कि यह सामान रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की धरोहर हैं कृपया इसे नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जमा कर दे। पुलिस ने इस पैराशूट के लिए स्पेशल फोर्स को भी सूचना दी, जिसे देखकर ग्रामीण इसे पैराशूट भी कह रहे थे,पुलिस ने इसे जब्त किया और इसे वेदर वेलून बताया। जिसे मौसम विभाग द्वारा छोड़ा जाता है।
पुलिस ने इस वेलून पर लिखे हुए नंबरों पर संपर्क कर डीआरडीओ की श्योपुर टीम को इस बैलून की लोकेशन दी,जिस पर मौके पर पहुंची डीआरडीओ की टीम ने वैलून को जब्त कर अपने साथ ले गई।