करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा नगर में नवीन बस स्टैंड के लिए आज प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए 19 कब्जाधारियों के मकान तोड़े गये हैं वहीं पिछले 4 सालों से करैरा में नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्य के लिए कब्जाधारियों को नोटिस पर नोटिस भेजे गये,इतने समय पर भी कब्जाधारियों ने वहां से कब्जा नहीं हटाया,इसलिए आज 15 दिसंबर को कार्यवाही करते हुए बुलडोजर से 19 लोगों के घर तोड़े गये। वहीं इस मौके पर पुलिस,राजस्व, नगर परिषद के लोग मौजूद थे।
करैरा एसडीएम अनुराग निंवाल ने बताया कि नगर परिषद करैरा को आज से 4 साल पूर्व 2021 में कलेक्टर महोदय के ओदश से नवीन बस स्टेंड बनाने के लिए भूमि आवंटित की गई थी, पिछले 1 हफ्ते पहले कलेक्टर महोदय द्वारा मुझे निर्देश प्राप्त हुए थे कि वहां पर जो नवीन बस जो कार्य हैं वो अतिक्रमण की वजह से पेंडिंग था। जिसके बाद में करीब 1 हफ्ते पहले मौके स्थल पर गया था मौका स्थल पर जाने के बाद मैंने जाना कि किस प्रकार का अतिक्रमण हैं तत्पश्चात नगर परिषद संयुक्त बैठक ली गई।
जिसमें मैंने पिछले 4 सालों में जो अतिक्रमणकर्ता हैं उनके विरूद्ध किस-किस प्रकार के कानूनी कार्यवाही नोटिस दिए गए, उन सब का अध्ययन किया तत्पश्चात एक नये तरीके से सिरे से अतिक्रमण हटाने के लिए वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने हेतु मैंने नगर परिषद सीएमओ को आदेशित किया,नोटिस जारी करने के लिए उपरांत कुछ जवाब आये और कुछ नहीं आये।
आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को सभी को मौके से बेदखल करने का निर्णय लिया गया, जिसमें पुलिस, राजस्व, नगर परिषद की संयुक्त टीम ने मौके से लगभग 19 अतिक्रमण कर्ताओं को 65 हजार वर्ग फुट की भूमि से जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 15 करोड़ रूपये बताई जा रही हैं, उसे मुक्त किया।
वो जो अभी से दौर में वहां पर बसे लोग थे, उन्हें किसी प्रकार से भू माफियाओं द्वारा संगठित तौर पर वहां पर निर्माण कार्य को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बसाया गया था, भू माफियाओं द्वारा पूरे के पूरे बस स्टैंड के निर्माण कार्य को बाधित कर रहे और नगर करैरा के विकास को प्रभावित करने का काम समय समय पर करवाया गया,जिसे हमने पूरा विधि अनुसार, नियमानुसार, कार्यवाही पूर्ण करने के बाद बेदखल किया गया।
करैरा एसडीएम अनुराग निंवाल ने बताया कि नगर परिषद करैरा को आज से 4 साल पूर्व 2021 में कलेक्टर महोदय के ओदश से नवीन बस स्टेंड बनाने के लिए भूमि आवंटित की गई थी, पिछले 1 हफ्ते पहले कलेक्टर महोदय द्वारा मुझे निर्देश प्राप्त हुए थे कि वहां पर जो नवीन बस जो कार्य हैं वो अतिक्रमण की वजह से पेंडिंग था। जिसके बाद में करीब 1 हफ्ते पहले मौके स्थल पर गया था मौका स्थल पर जाने के बाद मैंने जाना कि किस प्रकार का अतिक्रमण हैं तत्पश्चात नगर परिषद संयुक्त बैठक ली गई।
जिसमें मैंने पिछले 4 सालों में जो अतिक्रमणकर्ता हैं उनके विरूद्ध किस-किस प्रकार के कानूनी कार्यवाही नोटिस दिए गए, उन सब का अध्ययन किया तत्पश्चात एक नये तरीके से सिरे से अतिक्रमण हटाने के लिए वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने हेतु मैंने नगर परिषद सीएमओ को आदेशित किया,नोटिस जारी करने के लिए उपरांत कुछ जवाब आये और कुछ नहीं आये।
आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को सभी को मौके से बेदखल करने का निर्णय लिया गया, जिसमें पुलिस, राजस्व, नगर परिषद की संयुक्त टीम ने मौके से लगभग 19 अतिक्रमण कर्ताओं को 65 हजार वर्ग फुट की भूमि से जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 15 करोड़ रूपये बताई जा रही हैं, उसे मुक्त किया।
वो जो अभी से दौर में वहां पर बसे लोग थे, उन्हें किसी प्रकार से भू माफियाओं द्वारा संगठित तौर पर वहां पर निर्माण कार्य को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बसाया गया था, भू माफियाओं द्वारा पूरे के पूरे बस स्टैंड के निर्माण कार्य को बाधित कर रहे और नगर करैरा के विकास को प्रभावित करने का काम समय समय पर करवाया गया,जिसे हमने पूरा विधि अनुसार, नियमानुसार, कार्यवाही पूर्ण करने के बाद बेदखल किया गया।