शिवपुरी। यह खबर आपके लिए पढ़ना अति आवश्यक है,क्योंकि आपके मोबाइल पर भी टेक्स्ट मैसेज आते है ओर आप अपने फोन से फोन-पे या गुगल-पे अवश्य चलाते है। यह खबर आपके साथ धोखाधडी होने से बचाती है। मामला नरवर के एक बुजुर्ग का है उसने अपने मोबाइल पर आए एक टेक्स्ट मैसेज ओपन किया और उसके खाते से 1 लाख रुपए गायब हो गया। वही बाबर को एक ऑनलाइन कंपनी ने लालच देकर उसके साथ ठगी कर ली।
नरवर कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 में निवास करने वाले नरेंद्र कुमार राठौर एक लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हुए है। नरेन्द्र कुमार राठौर ने बतायाकि उनका खाता एसबीआई के नरवर बैंक में है और इस खाते से उनका फोन पे चलता है। नरेंद्र के पास उसके मोबाइल में 194 रुपए क्रेडिट होने का एक मैसेज आया। इस मैसेज को देखने के कुछ ही समय बाद, किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
फर्जी वेबसाइट 'Koinex' और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजी
पिछोर थाना सीमा के तहसील मोहल्ला पिछोर निवासी 27 वर्षीय बाबर खान ने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल नंबर टेलीग्राम पर रजिस्टर है। उन्हें मोबाइल नंबर 9359248463 के माध्यम से 'sdvdsgfdh' नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था।
ग्रुप के जरिए बाबर खान को शेयर मार्केट में भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उन्हें 'koinex' जैसी दिखने वाली एक फर्जी वेबसाइट पर ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित किया गया। आरोपियों ने उनसे अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी के जरिए कई किस्तों में रकम ट्रांसफर करवाई। बाबर खान ने अपने खाते और दोस्त के फोन-पे अकाउंट से पैसे डाले थे।
जब पीड़ित ने फर्जी वेबसाइट से अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो रकम नहीं निकली। संपर्क करने पर आरोपियों ने उनसे एक लाख रुपए और डालने की मांग की। रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने वेबसाइट पर उनकी आईडी ब्लॉक कर दी और उनसे संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित ने इसे सुनियोजित साइबर ठगी बताया है।
नरवर कस्बे के वार्ड क्रमांक 11 में निवास करने वाले नरेंद्र कुमार राठौर एक लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हुए है। नरेन्द्र कुमार राठौर ने बतायाकि उनका खाता एसबीआई के नरवर बैंक में है और इस खाते से उनका फोन पे चलता है। नरेंद्र के पास उसके मोबाइल में 194 रुपए क्रेडिट होने का एक मैसेज आया। इस मैसेज को देखने के कुछ ही समय बाद, किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर उनके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
फर्जी वेबसाइट 'Koinex' और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजी
पिछोर थाना सीमा के तहसील मोहल्ला पिछोर निवासी 27 वर्षीय बाबर खान ने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल नंबर टेलीग्राम पर रजिस्टर है। उन्हें मोबाइल नंबर 9359248463 के माध्यम से 'sdvdsgfdh' नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था।
ग्रुप के जरिए बाबर खान को शेयर मार्केट में भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उन्हें 'koinex' जैसी दिखने वाली एक फर्जी वेबसाइट पर ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित किया गया। आरोपियों ने उनसे अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी के जरिए कई किस्तों में रकम ट्रांसफर करवाई। बाबर खान ने अपने खाते और दोस्त के फोन-पे अकाउंट से पैसे डाले थे।
जब पीड़ित ने फर्जी वेबसाइट से अपने पैसे निकालने की कोशिश की, तो रकम नहीं निकली। संपर्क करने पर आरोपियों ने उनसे एक लाख रुपए और डालने की मांग की। रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने वेबसाइट पर उनकी आईडी ब्लॉक कर दी और उनसे संपर्क तोड़ दिया। पीड़ित ने इसे सुनियोजित साइबर ठगी बताया है।