CM ने किए कूनो में 3 चीते रिलीज,कांग्रेस के कैलाश बोले खाने के लिए छोड़ रहे हो क्या

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी-श्योपुर जिले की सीमा पर स्थित कूनो नेशनल पार्क मे आज अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीन चीतो को खुले जंगल में छोडा है। सीएम के चीते छोडने पर पोहरी के कांग्रेस के विधायक ने कहा कि करोड़ों अरबों रूपए चीता प्रोजेक्ट पर खर्च कर दिए,इससे अच्छा होता कि किसानों का कर्ज और बिजली के बिल माफ कर दिए जाते है,सीएम से विधायक कैलाश ने सवाल भी पूछा है कि इन चीतो को आप किसानों और आदिवासियों को खाने के लिए छोड़ने आए थे क्या

पहले पढे आज का सीएम का कार्यक्रम
मध्यप्रदेश की सीएम डॉ मोहन यादव आज शिवपुरी जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क के अहेरा गेट से पहुंचे। उनके साथ कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़, सीसीएफ उत्तम शर्मा, वन विभाग के अधिकारी, प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम ने पारोंद क्षेत्र में वीरा और दो शावकों सहित तीनों चीतों को खुले जंगल में छोड़ा और इसे मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में वर्तमान में कुल 29 चीते मौजूद हैं, जिनमें खुले जंगल में घूमने वाले और बाड़े में रखे गए दोनों श्रेणियों के चीते शामिल हैं। इसके अलावा गांधी सागर अभयारण्य में भी 3 चीते विचरण कर रहे हैं।

सीएम से कांग्रेस के कैलाश का सवाल
सीएम डॉ मोहन यादव के कूनो नेशनल पार्क मे खुले जंगल में चीते रिलीज किए जाने पर कहा कि चीता प्रोजेक्ट पर करोड़ों अरबों रुपए खर्च किए जा चुके है क्या पोहरी और श्योपुर के आदिवासी और किसानों को खाने के लिए चीतों को छोड रहे है,इतने रुपए से इस बेरोजगारों से भरे इस क्षेत्र मे कोई बड़ा उद्योग धंधा लग जाता,घरो के चूल्हे जल जाते है।

आप और आपकी सरकार इतने पैसे से किसानों का कर्ज और बिजली का बिल माफ कर देते,लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। आप पर पूरे मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी है और आप अल्पकालीन शीतकालीन सत्र में यहां वहां घूम रहे है।