शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आज नरवर तहसील क्षेत्र में निवास करने वाले युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि उसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर उससे उसकी बाइक की किश्त अपने फोनपे पर डलवा दी। अब उससे संपर्क कर पैसा वापस मांगा तो वह अब गाली गलौज कर रहा ह।
नरवर तहसील के ग्राम सुल्तानपुर में निवास करने वाले उम्मेद सिंह कुशवाह ने बताया कि मैने हीरो कंपनी की बाइक खरीदी थी इस बाइक को श्रीराम फाइनेंस कराया था। 4 दिसंबर की सुबह के समय अपने घर था। उसी समय मेरे मोबाइल नंबर 7580823418 पर अन्य मोबाईल नंबर 8282864117 से फोन आया और कहा कि मैं श्रीराम फाइनेंस कंपनी से अरुण मिश्रा बोल रहा हूं कि आपकी गाडी की किस्त जमा होना है और आप इसी नंबर पर 4920 रुपये फोन पे कर दो तो प्रार्थी ने अपने भाई रघुवीर कुशवाह के एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर 50100697781352 शाखा शिवपुरी पर बने फोनपे नंबर 9009091318 से 4920/- रुपये उक्त नंबर पर डाल दिये।
इसके बाद में श्रीराम फाइनेंस कंपनी शाखा शिवपुरी पर गया और वहां जाकर पूछा तो उन्होंने बताया कि इस नाम का कोई कर्मचारी काम नहीं करता है इस प्रकार उक्त नंबर वाले व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की गई हैं। मेरे द्वारा नंबर पर संपर्क किया गया तो उक्त व्यक्ति प्रार्थी से अभी भी बात कर रहा है और अभद्र व्यवहार कर रहा है। इसलिए उक्त मोबा नंबर को ट्रेस करवाया जाकर प्रार्थी के रुपये वापस दिलवाए जाने का कष्ट करें।
नरवर तहसील के ग्राम सुल्तानपुर में निवास करने वाले उम्मेद सिंह कुशवाह ने बताया कि मैने हीरो कंपनी की बाइक खरीदी थी इस बाइक को श्रीराम फाइनेंस कराया था। 4 दिसंबर की सुबह के समय अपने घर था। उसी समय मेरे मोबाइल नंबर 7580823418 पर अन्य मोबाईल नंबर 8282864117 से फोन आया और कहा कि मैं श्रीराम फाइनेंस कंपनी से अरुण मिश्रा बोल रहा हूं कि आपकी गाडी की किस्त जमा होना है और आप इसी नंबर पर 4920 रुपये फोन पे कर दो तो प्रार्थी ने अपने भाई रघुवीर कुशवाह के एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर 50100697781352 शाखा शिवपुरी पर बने फोनपे नंबर 9009091318 से 4920/- रुपये उक्त नंबर पर डाल दिये।
इसके बाद में श्रीराम फाइनेंस कंपनी शाखा शिवपुरी पर गया और वहां जाकर पूछा तो उन्होंने बताया कि इस नाम का कोई कर्मचारी काम नहीं करता है इस प्रकार उक्त नंबर वाले व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी की गई हैं। मेरे द्वारा नंबर पर संपर्क किया गया तो उक्त व्यक्ति प्रार्थी से अभी भी बात कर रहा है और अभद्र व्यवहार कर रहा है। इसलिए उक्त मोबा नंबर को ट्रेस करवाया जाकर प्रार्थी के रुपये वापस दिलवाए जाने का कष्ट करें।