शिवपुरी के सतनवाड़ा में भक्ति का महाकुंभ: 9 कुण्डीय श्री राम नाम महायज्ञ और भव्य रामलीला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सतनवाड़ा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति के संकल्प के साथ ए.बी. रोड स्थित प्रसिद्ध "खेरे वाले हनुमान जी" मंदिर परिसर (आकाश भारती महाराज एवं ब्रह्मलीन भैरों दास महाराज का आश्रम) में आस्था का बड़ा समागम होने जा रहा है। ब्रह्मलीन श्री श्री 108 श्री भैरों दास जी महाराज के आशीर्वाद और क्षेत्रवासियों के सहयोग से इस वर्ष यहां भव्य 9 कुंडीय श्री राम नाम महायज्ञ एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला का मंचन किया जाएगा।

कलश यात्रा से होगा भव्य आगाज़
धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ 3 जनवरी 2026 (शनिवार) को भव्य जल जुलूस और कलश यात्रा के साथ होगा, जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति और श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके पश्चात 4 जनवरी को मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन होगा और 5 जनवरी से यज्ञ की पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर विधिवत हवन शुरू किया जाएगा।

राम कथा और विद्वानों
का सानिध्य यज्ञ के दौरान प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक प्रख्यात कथा व्यास पं. श्री आचार्य हरिशंकर जी अपनी अमृतवाणी से श्री राम कथा की वर्षा करेंगे। आयोजन स्थल पर निरंतर कीर्तन, विद्वानों द्वारा रामायण पाठ और श्रीमद् भगवत गीता का मूल पाठ किया जाएगा, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठेगा।

11 जनवरी को महाप्रसाद का वितरण
इस 9 दिवसीय महोत्सव का समापन 11 जनवरी 2026 (रविवार) को पूर्णाहुति के साथ होगा, जिसके पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने जिले और आसपास के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।