शिवपुरी में 2 मौत,अशोक नगर के युवक की मिली ​लाश,रेलवे ट्रैक पर एक डेड बॉडी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव मिले हैं। इनमें से एक शव की पहचान सोशल मीडिया से हो गई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पहला शव शुक्रवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी रोड बस स्टैंड पर एक बेंच पर बैठी हालत में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के पीएम हाउस पहुंचाया।

मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करने के बाद अशोकनगर जिले के ईसागढ़ से परिजन शिवपुरी पहुंचे और उसकी पहचान अरुण उम्र 30 साल पुत्र रामप्रकाश त्यागी निवासी ईसागढ़ के रूप में की।

परिजन ने बताया कि अरुण कई सालों से शराब का आदी था और लिवर खराब होने के कारण उसका इलाज भी चल रहा था। वह पिछले पांच महीनों से घर से लापता था और कभी-कभी फोन पर संपर्क करता था। सोशल मीडिया के जरिए ही उन्हें अरुण की मौत की जानकारी मिली। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

दूसरे शव के पहचान के प्रयास जारी
इसी तरह, 3 दिसंबर को कोलारस-शिवपुरी रेल ट्रैक पर एक अन्य युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। रेलवे कॉलोनी कोलारस निवासी कौशल योगी ने किमी 1171/25 ट्रैक के पास शव देखा और पुलिस को सूचना दी थी। इस संबंध में मर्ग क्रमांक 90/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत केस दर्ज किया गया है।

मृतक की उम्र लगभग 33-35 वर्ष बताई गई है। उसने नीले-काले रंग का ट्रैक सूट और सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था। उसकी जेब से खुले सिक्के, एक मुस्लिम टोपी और एक समोसा मिला, जबकि पैरों में काले जूते थे।

पुलिस को आशंका है कि युवक संभवतः मुस्लिम समुदाय से हो सकता है और यात्रा के दौरान ट्रेन से गिर गया होगा। पहचान न होने के कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को दफना दिया है। थाना कोलारस प्रभारी ने सभी थाना प्रभारियों और लोगों से अपील की है कि यदि किसी गुमशुदा व्यक्ति या पहचान संबंधी जानकारी मिले तो थाना कोलारस (9406635599) या कंट्रोल रूम शिवपुरी को सूचित करें। दोनों मामलों में पुलिस की जांच जारी है।