शिवपुरी में 2 थानों की पुलिस के बीच क्रेडिट की जंग,आपस में उलझ गई,मामला चेन स्नैचर को पकड़ने का

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की 2 थानों की पुलिस एक चेन स्नेचर के कारण आपस में उलझ गई। बताया जा रहा है कि पिछोर थाने में हुई एक चेन स्नेचिंग की वारदात में फरियादी पक्ष ने करैरा थाने सीमा में दबोच लिया और पिछोर पुलिस को सौंप दिया,लेकिन इधर किसी ने करैरा पुलिस को इस घटनाक्रम की सूचना दे दी।


करैरा पुलिस ने पिछोर थाना पुलिस की गाडी में पुलिस अभिरक्षा में बैठे संदिग्ध युवक को जबरिया अपनी गाड़ी में बैठाया और गायब हो गई।
फरियादी पक्ष के लोगों ने करैरा पुलिस का पीछा कर बदमाश को वापस मांगा। यहां पुलिस से मुंहबाद तक हो गया। दरअसल, करैरा पुलिस अपने थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात में पूछताछ के लिए बदमाश को ले जाने की बात कह रही थी। जबकि बदमाश को पहले पिछोर पुलिस ने पकड़ा था। एक बदमाश के लिए थानों की पुलिस उलझ गई। हालांकि, अधिकारियों हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है।

फरियादी पक्ष का साहस: खुद घेराबंदी कर पकड़ा चेन स्नेचर
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पिछोर में महिला पूनम लोधी से चेन स्नेचिंग मामले में फरियादी पक्ष के 40 लोगों ने बुधवार की सुबह सिरसौद से रितिक उर्फ कल्ला नामक संदिग्ध को पकड़ लिया। फिर पिछोर पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। पिछोर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने रितिक को गाड़ी में बैठाया और दूसरे साथी बदमाशों की शिनाख्ती के लिए सिरसौद में पशु चिकित्सालय के पास पहुंचे। गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी। नीचे ढलान पर बने मकानों की ओर जाने लगे।

हाई-वोल्टेज ड्रामा: एक बदमाश के लिए आपस में भिड़े दो थाने
इधर पिछोर पुलिस की गाड़ी में रितिक के संग आरक्षक और नगर सैनिक बैठा था। तभी हूटर लगी कार से दूसरी पुलिस आई। करैरा थाने का बताकर पिछोर पुलिस की गाड़ी का गेट खोला और नगर सैनिक को धक्का देकर रितिक को खींचकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। तुरंत ही मौके से भाग निकले। फरियादी पक्ष के लोग सीधे करैरा थाने पहुंचे,लेकिन यहां करैरा पुलिस की गाड़ी और संदिग्ध युवक नहीं मिला,दूसरे लंबे रास्ते से आने की अंदाजा लगाया गया।

फोटो में बदमाश को पहचान लिया था
जुगराज सिंह लोधी का कहना है कि बहु का मंगलसूत्र लूटने के बाद हम पिछोर थाने गए थे। पुलिस के साथ सीसीटीवी कैमरे देखे। सिरसौद के रिश्तेदार ने बदमाशों की फोटो पहचान ली थी। हम लोग 2 गाड़ी, 5-7 बाइकों से 40 लोग मंगलवार की सुबह 5 बजे सिरसौद पहुंच गए। बदमाश को पकड़ लिया और नदी किनारे नगदेश्वर घाट पर ले आए। पिछोर थाने के दरोगा को कॉल करके बुला लिया। पिछोर पुलिस ने बदमाश को गाड़ी में बिठा लिया। उसके दूसरे साथी पाल को पकड़ने जा रहे थे। लेकिन करैरा थाने से दो स्टार के दरोगा चार सिपाहियों के साथ आए और हमारे आरोपी को ले गए। हमने करैरा तक पीछा किया।

फरियादी पक्ष ने रोड पर गाड़ी अड़ाकर करैरा पुलिस को रोका
फरियादी पक्ष से महिला पूनम लोधी के ससुर कुम्हर्रा निवासी जुगराज लोधी का कहना है कि सिरसोना के पास हमने अपनी बोलेरो लगाकर करैरा पुलिस को रोक लिया। हमने कहा कि आरोपी हमारा, हमने पकड़कर पिछोर पुलिस को दिया है, पिछोर ले जाएंगे। लेकिन उन्होंने आरोपी को नहीं दिया और जबरन करैरा ले गए। इधर पिछोर पुलिस ने पर आपत्ति जताई।

दबिश देने साथ में गए थे
संदेही आरोपी को लेने गए थे। उसको बुलाकर लेकर आए थे। दबिश देने दो थाने की पुलिस साथ में गई थी और दोनों गाड़ी साथ में आई हैं।
 विनोद छावई, टीआई, पुलिस थाना करैरा

उनके यहां भी वांछित था
चेन लूट के मामले में आरोपी को तलाशने गए थे। जहां एक संदिग्ध को पकड़ा था। इस दौरान करैरा पुलिस आ गई। उनके यहां भी वह लूट के मामले में वांछित है, इसलिए वह उसे पहले पूछताछ के लिए ले गए। 
रामकिशोर जोशी, थाना प्रभारी पिछोर