Shivpuri News: SIR में लापरवाही, BLO को कारण बताओ नोटिस जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2026 के अंतर्गत लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत 24-पोहरी भाग संख्या 60, बैराड़ के बीएलओ राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में प्रगति शून्य होने,अन्य निर्वाचन कार्यों में अपेक्षित रुचि नहीं लेने, अनुपस्थित रहने तथा संपर्क साधने पर उत्तर न देने की स्थिति में गंभीर उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।