नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चोरी हुए ट्रैक्टर को 4 घंटे में बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह परिहार उम्र 45 साल निवासी ख्यावदा ने थाना नरवर में 4 नवंबर 2025 को शाम के समय अपने खेत पर खुली जगह में अपने ट्रेक्टर महिन्द्रा क्रमांक MP 31-AA-3294 मॉडल 265 डीआई. कुल कीमत 05 लाख रुपये को रख दिया था, मेरे बटाईदार नवल बघेल का रात करीब 10 से 11 बजे के बीच फोन आया की ट्रैक्टर फॉरेस्ट चौकी के पास के खेत पर रखकर गये थे जो ट्रैक्टर खेत पर नहीं मिला। जिसके हमने आसपास सभी जगह तलाश की,लेकिन ट्रैक्टर कहीं भी नहीं मिला।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास चोरी गये माल की तलाश करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति 25-30 उम्र के बीच का एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर चोरी छुपे मोहनी जंगल के पास झाड़ियों से निकालकर ले जा रहा है जिस पर तत्काल चौकी मगरोनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदेही को रोककर पूछताछ करते संदेही ने अपना नाम रविन्द्र उर्फ रवे पुत्र मदन सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम डोंगरी थाना बम्हारी होना बताया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास चोरी गये माल की तलाश करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति 25-30 उम्र के बीच का एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर चोरी छुपे मोहनी जंगल के पास झाड़ियों से निकालकर ले जा रहा है जिस पर तत्काल चौकी मगरोनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदेही को रोककर पूछताछ करते संदेही ने अपना नाम रविन्द्र उर्फ रवे पुत्र मदन सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम डोंगरी थाना बम्हारी होना बताया।