हैप्पी डेज स्कूल के बच्चों के अभिभावकों से बोले रणवीर This is a wrong sides

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बुधवार को यातायात पुलिस ने ठकुरपुरा थीम रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्रवाई की। इस दौरान हैप्पी डेज स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को रॉन्ग साइड से आने पर रोका गया। पुलिस ने उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव  कई अभिभावक और विद्यार्थी लगभग 150 मीटर का शॉर्टकट लेने के लिए रॉन्ग साइड का उपयोग करते हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसी लापरवाही को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी।

इस अभियान के दौरान पार्षद राजू बाथम भी रॉन्ग साइड से आते हुए मिले। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने उन्हें भी मौके पर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। यादव ने बताया कि फिलहाल लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन भविष्य में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।