SHIVPURIबिजली कटौती समाचार,गुरुवार का बत्ती गुल का शेड्यूल जारी
personBhopal Samachar
अक्टूबर 15, 2025
share
शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किये जाने के कारण 33 के.व्ही बालाजी धाम फीडर पर 16 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडरों के बंद रहने से दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र बालाजी धाम से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।