SHIVPURI NEWS - पत्नी के इश्क से परेशान पति ने खाया जहर-मौत, पत्नी सहित प्रेमी पर मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मायके पत्नी को लेने गए पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस विवेचना में पता चला कि पत्नी का दूसरे युवक से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी और उसके प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने जहर खा लिया था। पिछोर थाना पुलिस ने विवेचना के दौरान जिम्मेदारी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक काली पहाड़ी जराय निवासी धर्मेंद्र यादव उम्र 26 साल पुत्र भगवत सिंह यादव की जहर खाने के बाद 18 अगस्त 2025 को मौत हो गई थी। पिता भगवत सिंह ने पुलिस को बयानों में बताया कि बेटा धर्मेंद्र यादव बहू को लेने दवियाकलां गया था। 18 अगस्त को कॉल आया कि धर्मेंद्र को उल्टी हो रही है। साला रोहित और सरपंच रामेश्वर इलाज कराने धर्मेंद्र को पिछोर अस्पताल लाए।

डॉक्टर ने इलाज कर शिवपुरी रेफर कर दिया। लेकिन धर्मेंद्र की झांसी ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की। परिजन के बयानों से पता चला कि मृतक धर्मेंद्र की शादी रुक्मिणी उर्फ भोला यादव से 6 मार्च 2024 को हुई थी।

लेकिन पत्नी रुक्मिणी यादव के नंबर से इंदर यादव निवासी चका के दो नंबरों पर बातचीत का पता चला। रुक्मिणी आए दिन पति से लड़ाई-झगड़ा करती थी। परिजनों से पूछताछ पर रुक्मिणी द्वारा इंदर से काफी दिनों से प्यार करने की जानकारी मिली है। इस कारण इंदर यादव और रुक्मिणी ने धर्मेंद्र यादव को धमकी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इस कारण 18 अगस्त को धर्मेंद्र यादव ने जहर खा लिया था। पुलिस ने पत्नी रुक्मिणी और प्रेमी इंदरसिंह यादव के खिलाफ धारा 108, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।