SHIVPURI NEWS - नवदुर्गा महोत्सव में हजारो लोगो ने की डिजिटल आरती, बांटी गई ईनाम

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में नवदुर्गा महोत्सव के दौरान मां भुवनेश्वरी मंदिर पर एक अनूठा दृश्य देखने को मिला। यहां आयोजित लकी ड्रा कार्यक्रम के बीच हजारों लोगों ने एक साथ मोबाइल की टॉर्च जलाकर डिजिटल आरती में भाग लिया।

इस डिजिटल आरती का संचालन शिक्षक घनश्याम शर्मा ने किया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष रूप से किया गया था, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा था, जिसमें विजेताओं को कुल 17 इनाम दिए गए। इनमें 7 इलेक्ट्रिक स्कूटी, 2 बाइक, मोबाइल फोन, टीवी, अलमारी और सोने का पेंडेंट शामिल थे। लकी ड्रा की पर्चियां छोटी बच्चियों द्वारा निकाली गईं। इस दौरान तहसीलदार प्रदीप भार्गव और बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव भी मौजूद थे।