SHIVPURI NEWS: शिवपुरी के बिजली विभाग ने अपने प्रचार के ​लिए मीडिया को आमंत्रित किया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर से होने वाले लाभ के साथ ही उपभोक्ता हित की योजनाएं जैसे 5 रुपए में नवीन कनेक्शन, सोलर रूफटॉप तथा बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम और बचाव के लिए जन जागरूकता हेतु मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 16 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टर सभागार शिवपुरी में आयोजित होगी।

कार्यशाला में कंपनी मुख्यालय भोपाल से महाप्रबंधक स्मार्ट मीटर सेल सी.के. पवार, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी एवं शिवपुरी वृत्त के महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस वर्कशॉप में स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को होने वाले लाभों की जानकारी दी जाएगी। सभी मीडिया कर्मियों एवं पत्रकारों से अनुरोध है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।