शिवपुरी। जिले को पीपीएल कंपनी का डीएपी एवं एनपीके की रैक शिवपुरी रैक प्वाइंट पर लगने से जिले को 320 मै. टन डीएपी एवं 375 मै. टन एनपीके उपलब्ध हुआ है। यह डीएपी एवं एनपीके जिले की सहकारी समितियों, डबल लॉक गोदामों, विपणन सहकारी संस्थाओं एवं निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को आवंटित किया गया है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार इसका वितरण 24 अक्टूबर को संबंधित समितियों एवं विक्रय केन्द्रों के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर किया जाएगा।
उप संचालक कृषि ने बताया कि 10 सहकारी समितियों को 250 मै. टन डीएपी, 03 डबल लॉक गोदाम को 145 मै. टन, विपणन सहकारी संस्थाओं को 100 मै. टन एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को 70 मै. टन डीएपी एवं 130 मै. टन एनपीके प्राप्त हुआ। जिले की 10 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को 25-25 मीट्रिक टन के मान से कुल 250 मै.टन डीएपी मिला है। इनमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुहासा, खरैह, मगरौनी, सीहोर, नरवर, कालीपहाडी, खुदावली, गरेठा, बैराड़ एवं बूढदा सम्मिलित हैं।
डबल लॉक गोदामों में करैरा को 50 मै.टन, पिछोर को 70 मै.टन तथा पोहरी को 25 मै.टन एनपीके प्राप्त हुआ है। नल दमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर को 50 मै.टन, मार्केटिंग खनियाधाना को 25 मै.टन एवं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित पोहरी को 25 मै.टन एनपीके प्राप्त हुआ है।
निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं में गिरिराज ट्रेडिंग कंपनी को 5 मै. टन डीएपी एवं 50 मै. टन एनपीके, जनता एग्रो एजेंसी को 25 मै. टन डीएपी एवं 40 मै. टन एनपीके, विनोद ट्रेडिंग कंपनी को 25 मै. टन एनपीके, छाजेड़ बंधु को 15 मै. टन एनपीके, आस्था ट्रेडर्स को 10 मै. टन डीएपी, अनन्या ट्रेडर्स को 7.5 मै. टन डीएपी, धाकड बीज भण्डार को 7.5 मै. टन डीएपी, कार्तिक बीज भण्डार को 7.5 मै. टन डीएपी एवं रबी खाद भण्डार को 7.5 मै. टन डीएपी उपलब्ध कराया गया है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि 10 सहकारी समितियों को 250 मै. टन डीएपी, 03 डबल लॉक गोदाम को 145 मै. टन, विपणन सहकारी संस्थाओं को 100 मै. टन एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को 70 मै. टन डीएपी एवं 130 मै. टन एनपीके प्राप्त हुआ। जिले की 10 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को 25-25 मीट्रिक टन के मान से कुल 250 मै.टन डीएपी मिला है। इनमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुहासा, खरैह, मगरौनी, सीहोर, नरवर, कालीपहाडी, खुदावली, गरेठा, बैराड़ एवं बूढदा सम्मिलित हैं।
डबल लॉक गोदामों में करैरा को 50 मै.टन, पिछोर को 70 मै.टन तथा पोहरी को 25 मै.टन एनपीके प्राप्त हुआ है। नल दमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर को 50 मै.टन, मार्केटिंग खनियाधाना को 25 मै.टन एवं विपणन सहकारी संस्था मर्यादित पोहरी को 25 मै.टन एनपीके प्राप्त हुआ है।
निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं में गिरिराज ट्रेडिंग कंपनी को 5 मै. टन डीएपी एवं 50 मै. टन एनपीके, जनता एग्रो एजेंसी को 25 मै. टन डीएपी एवं 40 मै. टन एनपीके, विनोद ट्रेडिंग कंपनी को 25 मै. टन एनपीके, छाजेड़ बंधु को 15 मै. टन एनपीके, आस्था ट्रेडर्स को 10 मै. टन डीएपी, अनन्या ट्रेडर्स को 7.5 मै. टन डीएपी, धाकड बीज भण्डार को 7.5 मै. टन डीएपी, कार्तिक बीज भण्डार को 7.5 मै. टन डीएपी एवं रबी खाद भण्डार को 7.5 मै. टन डीएपी उपलब्ध कराया गया है।