The Lalit Hotel की चैन में शिवपुरी के युवको को नोकरी का मौका, यहां होगें सक्षात्कार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रदेश के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के विविध अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तत्वावधान में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से फिजिकल रोड स्थित शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया पीजी कॉलेज शिवपुरी में होगा।

इस कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उच्च शिक्षा विभाग तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का संयुक्त सहयोग रहेगा। जिला स्तर पर किए जाने वाले इस आयोजन में बेरोजगार युवाओं को एक ही मंच पर निजी क्षेत्र में रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश एवं अन्य राज्यों की प्रतिष्ठित निजी कंपनियां जैसे फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी अकेडमी शिवपुरी, फोनपे, IFFD मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन शिवपुरी, ईगल सिक्योरिटी सर्विस शिवपुरी, आयशर अकेडमी शिवपुरी, चेकमेट सर्विस प्रा. लि. गुजरात, इंडियन एंप्लॉयमेंट सॉल्यूशन गुना तथा द ललित होटल दिल्ली शामिल होंगी।

इन कंपनियों द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण ऐसे बेरोजगार युवा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है, इस रोजगार मेले में भाग लेकर निजी क्षेत्र में रोजगार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे पूर्व पंजीकरण हेतु उपलब्ध गूगल लिंक (https://forms.gle/AyhGxq4y1KFUj9ZX6) के माध्यम से आवेदन करें। यह कार्यक्रम युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त करेगा तथा उन्हें रोजगार के नवीन अवसरों से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम सिद्ध होगा।