शिवपुरी में क्रिकेट टूर्नामेंट, शिवपुरी ने अशोक नगर को 231 रन से हराया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के माधव राव सिंधिया खेल परिसर में चल रही अंडर 15 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के दो दिवसीय फाइनल मुकाबले में शिवपुरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अशोकनगर को 231 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया है। शिवपुरी से आदित्य यादव को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज दोनो खिताब दिए गए है।

जानकारी के मुताबिक फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवपुरी की टीम 37.4 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिवपुरी से आदित्य ने सर्वाधिक 43 रन, अर्पित रघुवंशी ने 26 रन व आयुष ने 10 रन बनाए। अशोकनगर से नकुल रघुवंशी ने 4 विकेट, कृष्णा चौरसिया और अखंड प्रताप यादव ने 2.2 विकेट। जबाब में अशोकनगर की टीम 23.4 ओवर में महज 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

शिवपुरी से आदित्य राठौर ने 3 विकेट जबकि अनमोल जाटव, सिद्धार्थ यादव और वैभव रावत ने 2.2 विकेट लेकर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे दिन शिवपुरी ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 69 ओवर में 239 रन बनाए। इसमें आदित्य यादव के 88 रन, वैभव रावत के 36 रन व रोहन शर्मा के 38 रन शामिल है। अशोकनगर से नकुल रघुवंशी व लव ने 3-3 विकेट, जबकि रोहित यादव ने 2 विकेट हासिल किए।

अशोकनगर की दूसरी पारी महज 16.5 ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई और शिवपुरी की टीम ने यह मैच 231 रन से जीत लिया। आखिर में शिवपुरी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सांखला व कोषाध्यक्ष अरुण त्रिवेदी सहित छोटे खांन, गिरीश मिश्रा, कपिल यादव व दीपक सोनी ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। टूर्नामेंट के दौरान अंपायर और स्कोरर के रूप में संजय चौहान, हरीश रज़ा, शोएब खान, राघवेंद्र चौहान, गौरव और ऋषि तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Virus-free.www.avast.com