Shivpuri News: जुए में पैसे हारने के बाद जहर गटक लिया युवक ने,मौत

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बगेधरी गांव में एक युवक ने जुए में पैसे हारने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान गुरुवार तड़के उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात की है।

मृतक की पहचान बगेधरी गांव निवासी पृथ्वीराज जाटव उम्र 37 साल पुत्र बऊआ जाटव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को वह गांव में हुए जुए में रुपए हार गया था, जिससे वह काफी परेशान था। इसी परेशानी के चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उपचार के दौरान गुरुवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे पृथ्वीराज ने दम तोड़ दिया।

मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।