Shivpuri News: श्रीराम कॉलोनी में सूने मकान के चटके ताले,घर मालिक ससुराल गया था

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास कस्बे की श्रीराम कॉलोनी में एक सूने मकान में चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने मकान मालिक के परिवार सहित ससुराल जाने का फायदा उठाया और घर से लाखों के जेवरात और नगदी चुरा ली।

श्रीराम कॉलोनी निवासी माखन केवट ने बदरवास थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे वह अपनी पत्नी के साथ इंदार गांव स्थित ससुराल गए थे। 22 अक्टूबर की सुबह जब वे घर लौटे, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोरों ने घर से चांदी की दो जोड़ी पायल, कमर पेटा, हाथों के पट्टे, बच्चों के हाथों के आठ जोड़ी चूड़े, पांच जोड़ी बिछुडी, बच्ची के गले की तीन हाय, सोने के बाला, सोने का मंगलसूत्र और पांच हजार रुपए नकद चुरा लिए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों में बताई जा रही है।

पीड़ित माखन केवट ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन चोरी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बदरवास थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।