सतीश के घर अपनी नागिन से मिलने बार बार आ रहा था नाग, पकड़ा गया : Shivpuri News

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अनंतपुर में एक नाग-नागिन की लव स्टोरी देखने को मिली है। इस नाग-नागिन की इस लव स्टोरी के कारण परिजन काफी परेशान और भयग्रस्त हो गए थे। घर मालिक के अनुसार उनके घर में एक नाग निकला था,उसे वहां से हटा दिया गया उसके कुछ दिन बाद वह नाग नाग बार बार घर मे दिखाई दे रहा था। जब एक नाग को घर से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू कराया गया तो घर मे एक नागिन भी मिली,अब दोनो पकडे गए और पकड कर सुरक्षित जंगल में छोड दिया गया उसके बाद इस घर के सदस्यों को राहत मिली है।

जानकारी के अनुसार अनंतपुर गांव मे निवास करने वाले सतीश रघुवंशी के घर एक नाग दिखाई दिया था इस सांप को किसी तरह भगा दिया गया। इसके कुछ दिन बाद यह नाग घर में बार बार दिखाई देने लगा था। उसे हटाने का प्रयास करते तो वह पकड़ में नहीं आता था। घर में जहरीला नाग होने के कारण सतीश रघुवंशी का परिवार दहशत में आ गया।

बुधवार को नाग को पकड़ने के लिए इस बार नईसराय अशोकनगर के ग्राम बीसोर से विशेषज्ञ सपेरे को बुलाया गया। जब सपेरे ने नाग को पकड़ने का प्रयास किया तो बोरियों के पीछे छुप गया। जब बोरियों को हटाया गया तो उसके पीछे से नाग के साथ-साथ नागिन भी निकली। सपेरे का कहना था कि नाग इसी नागिन के लिए बार-बार घर में आ रहा था।अब नाग-नागिन दोनों को जंगल में छोड़ दिया गया है। इसके साथ ही परिवार ने भी राहत की सांस ली है। सांप को पकड़े जाने का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।