भारतीय चीते को पसंद आई शिवपुरी की जमीन,1 माह से भ्रमण कर रहा है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी-श्योपुर जिले पर स्थित कूनो नेशनल पार्क की सीमा को क्रॉस कर एक चीता पिछले एक माह से शिवपुरी जिले की सीमा में भ्रमण कर रहा है। इस चीते का जन्म विदेशी चीतो की मिलन के बाद कूनो की धरती पर हुआ है। यह चीता पोहरी रेंज सहित सतनवाड़ा रेंज में भ्रमण रहा है। बीते रोज यह चीता सतनवाड़ा रेंज के  डबिया के जंगल में शनिवार को फिर से देखा गया। चीता, झाड़ियां से झांकते नजर आया। चीते की ट्रैकिंग में कूनो की टीम पूरे समय निगरानी में लगी है।