शिवपुरी। शिवपुरी जिले के थाना भौती में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं और उस वीडियो में सब इंस्पेक्टर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के साथ और एक लड़की के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आई वैसे ही सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना भौती में पदस्थ सउनि (सब इंस्पेक्टर) जितेन्द्र जाट एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। प्रथम दृष्टया सउनि का आचरण अमर्यादित एवं पुलिस सेवा नियमों के विपरीत पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए है।
पुलिस विभाग में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए स्पष्ट सेवा आचरण नियम बनाए गए हैं। इनमें किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति से मेलजोल अथवा सामाजिक आयोजनों में उनकी संगति को लेकर सख्त मनाही है। ऐसे में सउनि जाट का वीडियो पुलिस की छवि पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
एसपी राठौड़ की त्वरित कार्रवाई ने यह संदेश भी दिया है कि पुलिस बल में अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल निलंबित सउनि जितेन्द्र जाट पर जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।