खनियाधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना नगर में बिना रोक टोक के बिना किसी भय के मटका सट्टा खिलाया जा रहा है जानकारी के अनुसार खनियाधाना नगर के बीचो बीच लम्बे समय से हल्के सेन द्वारा पर्ची काट कर नंबर वाला सट्टा खिलाया जा रहा है जिसके पास खेलने वालों की लाईन लगती है जिससे मौहल्ले बालों को भी काफी परेशानी होती है।
एक सट्टा खिलाड़ी ने बताया कि ओपन और क्लोज नंबर लगाने के बाद अगर नम्बर आ जाता है तो 1 रूपये के 10 रूपये मिलते है और वहीं जोड़ी लगाने के बाद जोड़ी फंस जाती है तो 1 रूपये के 90 रूपये मिलते हैं जिसके लालच में आकर खेलने बालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है हल्के सेन को न पुलिस का भय है और न ही प्रशासन का कोई डर है सूत्रों के अनुसार हल्के सेन सट्टा खिलाने के एवज में पुलिस को भी हफ्ता पहुंचाता है और पुलिस की मिलीभगत से ही नगत में सट्टा का कारोबार फल फूल रहा है।
आपको बता दें कि कई बार सट्टा खेलने और खिलाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं फिर भी स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिसका नतीजा है कि आज कल लोग कुपोषण की तरह इसका शिकार होते जा रहे है और जिससे क्षेत्र में चोरियों सहित अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है हाल ही में सट्टा खिलाने के एक वीडियो और वायरल हुआ है अब सवाल उठता है कि आखिर कब इस सट्टे के गोरख धंधे पर लगाम लगाई जाएगी और सट्टा खिलाने बाले पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।