SHIVPURI NEWS - इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में JSS का सुंदरकांड, वार्षिक पत्रिका का विमोचन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिव की पुरी के नाम से पहचाने वाली शिवपुरी से अंकुरित हुई अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन का आज देश नहीं विदेशो में भी विस्तार हो चुका है। जानकी सेना संगठन पिछले 11 साल से देश विदेश में सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के मामले में कई कीर्तिमान स्थापित किए है। जानकी सेना समय समय पर बड़े सामूहिक भव्य रूप से विश्व कीर्तिमान स्तर के सुंदरकांड के पाठ का आयोजन करा चुकी है। इसी क्रम में जानकी सेना संगठन ने अपना 11वां स्थापना दिवस इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के सभागार में सामूहिक रूप से विशाल सुंदरकांड का आयोजन कर मनाया।

अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेश प्रताप सिंह (बॉबी राजा) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महा अभियान सुंदरकांड की भारतीय इकाई अखिल भारतीय  जानकी सेना संगठन का गौरवशाली 11 वां ऐतिहासिक भव्य विशाल ग्यारहवां स्थापना दिवस समारोह इंदौर महानगर में सुप्रसिद्ध खजराना गणपति मंदिर सभागार में भव्यता और विशालता के साथ सफल संपन्न हुआ।

इस भव्य और विशाल आयोजन में  देश के प्रतिष्ठित संत संत सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर अनिलानंद, महामंत्री हनुमान दास, विश्व अध्यात्म फाउंडेशन के संस्थापक रघुवीर सिंह गौर, हंसदास मठ इंदौर के महंत पवन दास, ब्रह्म कुमारी - आश्रम इंदौर दीदी मां, पूर्व बाल आयोग अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री योगेन्द्र महंत, आचार्य - दिनेश शर्मा, श्रीराम शर्मा, व्ही वन हॉस्पिटल के संचालक डॉ अर्जुनलाल भार्गव, राष्ट्रीय विस्तारक महामंडलेश्वर महाराज पुरुषोत्तम दास, मुख्य संस्थापक त्रिलोक चंद अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष रघुवीर रावत, राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, महासचिव नरेश प्रताप सिंह (बॉबी राजा), इंदौर महानगर इकाई अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, महिला इकाई इंदौर अध्यक्ष शिल्पी शर्मा एवं संरक्षक जन एवं जनप्रतिनिधि जन अतिथि के रूप में शामिल हुए और साक्षी बने।

विभिन्न इकाईयों से पधारे सैकड़ों कार्यों पर चर्चा की जानकी सैनिक वर्या की और जानकी सेना को सनातन एवं राष्ट्र के लिए गौरवशाली बताया और संगठन के कार्य उद्देश्यों को भावी पीढ़ी के लिए संस्कारों का केंद्र बताया। इस अवसर पर वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया और संतों की उपस्थिति में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए बाबा ट्रैवल्स के संचालक श्रीराम शर्मा जिन्हें संगठन सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई दी।

स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर होटल शुभ मंगल रिसॉर्ट में संगठन पर बनी डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश नीरज अग्रवाल, न्यायाधीश प्रिंसी अग्रवाल सहित सैकड़ों सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर खजराना गणपति मंदिर में सामूहिक आरती पूजन किया और समारोह समापन पर विशाल भोजन भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।