शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत Interest Subsidy Scheme (ISS) घटक के तहत ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन परिवारों की वार्षिक आय क्रमशः 3 लाख, 6 लाख और 9 लाख रुपये तक है, वे इस योजना में पात्र होंगे।
योजना अंतर्गत 1 अगस्त 2024 के बाद फ्लैट अथवा प्लॉट खरीदने वाले हितग्राही 25 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही ब्याज पर 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी।
अपर कलेक्टर शिवपुरी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद पात्रता अनुसार बैंक द्वारा लोन एवं सब्सिडी दिलाने की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
योजना अंतर्गत 1 अगस्त 2024 के बाद फ्लैट अथवा प्लॉट खरीदने वाले हितग्राही 25 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही ब्याज पर 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी।
अपर कलेक्टर शिवपुरी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद पात्रता अनुसार बैंक द्वारा लोन एवं सब्सिडी दिलाने की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तर पर शीघ्र ही बैंक अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी तथा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित किया जाएगा।