पत्नि को धक्का मारा, सिर पत्थर पर पडा, मरा समझ कुंए में फेंक आया पति - Shivpuri News

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा के लक्ष्मीपुरा गांव में निवास करने वाली एक विवाहिता पिछले 6 दिनों से घर से गायब थी। विवाहिता की लाश गांव के एक कुंए में मिली है। पति ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पति ही अपनी पत्नी का हत्यारा निकला है। पुलिस ने

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाहा बताया कि मृतका 32 वर्षीय मोने आदिवासी 14 अगस्त को बिना बताए घर से चली गई थी। तलाश के बाद र्भ उसका कोई सुराग नहीं लगा। 17 अगस्त को उसके पति भरत ने गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार के महिला का शव घर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित कुएं में तैरता हुआ मिला ग्रामीणों का कहना है कि मृतका का पति शराब के नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। इसी कारण महिला घर से चली गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम हाउस भेजकर इस मामले में मर्ग कायम कर लिया था।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि महिला की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया था। पुलिस ने इस जघन्य वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भरत आदिवासी नशे का आदी है और आए दिन अपनी पत्नी मोनो आदिवासी के साथ मारपीट करता था। इसी कड़ी में 14 अगस्त की रात दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान भरत ने पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे वह पत्थर की पटिया पर गिरकर अचेत हो गई। आरोपी ने मृत समझ कर उसे रात के अंधेरे में कंधे पर उठाकर पास के कुएं में फेंक दिया और बाद में गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।